राजनांदगांव: राजनांदगांव के चिचौली पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 18 लाख 58 हजार रुपये का पान मसाला और तंबाकू जब्त किया है. वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से यह सामान बरामद हुआ है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र से यह ट्रक आ रहा था. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. Rajnandgaon Crime news
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की ट्रक के जरिए गुटखा, पान मसाला और तंबाकू की तस्करी हो रही है. उसके बाद चिचौली पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस ने छुरिया मोड़ के पास बापूटोला के सामने ट्रक को रोककर तलाशी ली. जिसमें पान मसाला और तंबाकू मिला. इस बारे में जब ड्राइवर से पुलिस वालों ने कागजात मांगे तो वह पान मसाला और तंबाकू का दस्तावेज नहीं दे पाया. जिसके बाद आरोपी ड्राइवर विक्रांत तिरपुड़े को गिरफ्तार कर लिया है.