छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में 18 लाख से ज्यादा का पान मसाला और तंबाकू जब्त - चिचौली पुलिस

Rajnandgaon Crime news राजनांदगांव में नशे का सामान जब्त किया गया है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 18 लाख से ज्यादा का पान मसाला और तंबाकू जब्त किया है. नशे के सामान की तस्करी कहां हो रही थी. इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

Gutkha Pan Masala smuggling in Rajnandgaon
18 लाख से ज्यादा का पान मसाला और तंबाकू जब्त

By

Published : Oct 30, 2022, 3:04 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 3:14 PM IST

राजनांदगांव: राजनांदगांव के चिचौली पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 18 लाख 58 हजार रुपये का पान मसाला और तंबाकू जब्त किया है. वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से यह सामान बरामद हुआ है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र से यह ट्रक आ रहा था. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. Rajnandgaon Crime news

18 लाख से ज्यादा का पान मसाला और तंबाकू जब्त

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की ट्रक के जरिए गुटखा, पान मसाला और तंबाकू की तस्करी हो रही है. उसके बाद चिचौली पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस ने छुरिया मोड़ के पास बापूटोला के सामने ट्रक को रोककर तलाशी ली. जिसमें पान मसाला और तंबाकू मिला. इस बारे में जब ड्राइवर से पुलिस वालों ने कागजात मांगे तो वह पान मसाला और तंबाकू का दस्तावेज नहीं दे पाया. जिसके बाद आरोपी ड्राइवर विक्रांत तिरपुड़े को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें:Rajnandgaon crime news : राजनांदगांव में चाकूबाजी की घटना, दो युवकों की मौत

ट्रक मालिक के बारे में पुलिस कर रही पता:चिचौली पुलिस को अब तक ट्रक मालिक के बारे में पता नहीं चल पाया है. ट्रक मालिक की तलाश की जा रही है. चिचौली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया.

Last Updated : Oct 30, 2022, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details