छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'गुरु तुझे सलाम' कैम्पेन में बच्चों ने बताए अपने ''अहा मूमेन्ट''

'गुरु तुझे सलाम' कैम्पेन की शुरुआत की गई है. इसमें बच्चे अपने अनुभव शिक्षकों के साथ साझा करते हैं. करीब 15 बच्चों ने ''अहा मूमेन्ट'' के संबंध में जानकारी दी है.

guru tujhe salaam campaign
'गुरु तुझे सलाम' कैम्पेन

By

Published : Jun 14, 2020, 3:57 AM IST

Updated : Jun 14, 2020, 10:45 AM IST

राजनांदगांव: डोंगरगांव में वर्चुअल क्लास के माध्यम से 'पढ़ई तुहंर द्वार' के तहत ऑनलाईन शिक्षा दी जा रही है. कोरोना काल के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 'पढ़ई तुंहर दुआर' कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों की ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था की है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत ही 'गुरु तुझे सलाम' कैम्पेन की शुरुआत की गई है. इसमें बच्चे अपने अनुभव अपने शिक्षकों के साथ साझा करते हैं. डोंगरगांव में स्कूल के बच्चों ने सभी शिक्षकों के साथ अपने ''अहा मूमेन्ट'' के बारे में बताया.

गुरु तुझे सलाम कार्यक्रम कैम्पेन मे विद्यार्थियों को अपने पसंदीदा शिक्षक के बारे में, शिक्षकों को अपने जीवन की महत्वपूर्ण घटना के विषय में साथ ही अभिभावकों को अपने स्कूल के दिनों की के विषय में दो मिनट बोलना है. इसमें बच्चों के ये 2 मिनट ''अहा मूमेन्ट'' के रूप में रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम के दौरान करीब 15 बच्चों ने ''अहा मूमेन्ट'' के संबंध में जानकारी दी है. इस अभियान से शिक्षकों सहित बच्चों और पालकों को जोडने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं.

पढ़ें: EXCLUSIVE: लॉकडाउन में नहीं मिले खरीदार, किसान ने दिल पर रखा पत्थर और फसल पर चला दिया ट्रैक्टर

संकुल समन्वयक डी.आर. शांडिल्य ने बताया कि गुरू तुझे सलाम कार्यक्रम के ऑनलाईन चर्चा में पंद्रह विद्यार्थियों ने अपने गुरूओं और पढ़ाई के संबंध में विस्तार से बताया. साथ ही बताया कि आगामी 16 जून को पालकों से भी शिक्षकों के माध्यम से पालकों से चर्चा की जायेगी. इस चर्चा में बड़ी संख्या में बच्चे ने हिस्सा लेंगे.

Last Updated : Jun 14, 2020, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details