छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांवः पिस्टल की सफाई के दौरान चली गोली, जवान घायल

डोंगरगढ़ थाना के मालखाना में तैनात जवान को 9MM की पिस्टल की सफाई के दौरान घुटने के पास गोली लग गई. घायल जवान का राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज जारी है.

By

Published : Nov 28, 2019, 8:59 PM IST

Gunshot during cleaning of 9mm pistol in Rajnandgaon
9MM की पिस्टल की सफाई के दौरान चली गोली

राजनांदगांवः डोंगरगढ़ थाना के मालखाना में तैनात जवान रमेश पटौदी को 9MM की पिस्टल की सफाई के दौरान घुटने में गोली लग गई. घायल जवान का प्राथमिक इलाज डोंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए राजनांदगांव स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया.

9MM की पिस्टल की सफाई के दौरान चली गोली

मामले में एएसपी यूबीएस चौहान का का कहना है कि थाने में पदस्थ रमेश मालखाने में रखे औजारों की साफ-सफाई कर रहा था. पिस्टल की सफाई के दौरान उससे एक राउंड गोली अचानक फायर हो गई. गोली जवान के घुटने के पास लगी. गोली चलने की आवाज से पूरे थाने में हड़कंप मच गया. थाने में मौजूद अन्य जवानों ने मालखाना पहुंच रमेश को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ में भर्ती किया. फिलहाल जवान की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details