राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में काम कर रहे एक प्लंबर संतोष साहू ने बीते दिनों आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद संतोष के परिजनों ने विभाग के ईई सीएस बेलचंदन पर संतोष को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्रावई की मांग की थी.
पुलिस और परिजन के बयान में टकराव, प्लंबर संतोष आत्महत्या केस में उठे कई सवाल परिजनों के आरोप के बाद मामले में पुलिस का जे बयान आया है. वह काफी चौंकाने वाला है. पुलिस का कहना है कि संतोष के परिजनों ने किसी अधिकारी के खिलाफ ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. जिसके बाद पुलिस पर कई सवाल उठने लगे हैं.
ईई बेलचंदन पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप
बताते हैं, संतोष साहू आत्महत्या करने के कुछ दिन पहले अपने परिजनों से ईई सीएस बेलचंदन पर मानसिक प्रताड़ना और अमानवीय तरीके से पेश आने की बात कहता था. जिसकी शिकायत भी संतोष ने कई बार की थी. संतोष के साथ छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के सभी कर्मचारियों ने भी कलेक्टर से मामले में लिखित शिकायत की थी. जिसपर कलेक्टर ने मामले में जांच के आदेश दिए थे, लेकिन अब तक जांच अधिकारी ने जांच रिपोर्ट पेश नहीं की है, इसी बीच प्लंबर संतोष साहू ने आत्महत्या कर ली.
3 महीने से वेतन नहीं मिला था वेतन
मृतक के बड़े बेटे का कहना है कि घर में सब ठीक था, बस उसके पिता 3 महीने से वेतन नहीं मिलने से परेशान थे. इसके साथ ही उसने बताया कि उसके पिता संतोष साहू बीते कुछ दिनों से काफी परेशान चल रहे. पूछने पर बताते थे कि ईई बेलचंदन कभी भी उन्हें काम में बुला लेते हैं और कहीं पर भी काम करवाते रहते हैं. संतोष साहू के बेटे ने बताया कि वे शनिवार से काफी परेशान थे और कह रहे थे कि जानवर जैसे काम करने के बाद भी न छुट्टी मिलती है और न ही समय पर वेतन मिल रहा है. संतोष के बेटे ने बताया कि उसने अपने पिता की परेशानी के बारे में ऑफिस के कई स्टॉफ से भी बात की थी, जिसपर सभी स्टॉफ ने बताया कि बेलचंदन से सभी प्रताड़ित हैं.
छुट्टी के दिन भी कराते थे काम
इधर, संतोष के पत्नी का कहना है कि शनिवार रात संतोष काम के बाद जब घर आये तो उन्होंने उनसे खाने को पूछा, जिसपर संतोष ने खाना नहीं खाने की बात कह डांटते हुए चुप हो गए और फिर ईई बेलचंदन के बारे में बताते हुए कहा कि वे उन्हें छुट्टी के दिन भी काम पर बुला लेते हैं और दिन भर एक ग्लास पानी तक नहीं पीने देते हैं.
मामले में हो रही है जांच
इधर, मामले में जांच अधिकारी मनीष शेंडे ने बताया कि ईरा गांव के रहने वाले संतोष साहू की मौत जहर खाने से हुई थी. मामले में मर्ग कायम कर संतोष के बॉडी का पोस्टमार्टम भी कराया गया है. मनीष सेंडे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान पर कार्रवाई की जा रही है.