राजनांदगांव: बागनदी ओर बोरतलाव के बीच महाराष्ट्र सीमा से सटे शेरपार और सीतागोटा के बीच पहाड़ियों के बीच नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए हैं.
EXCLUSIVE VIDEO: ग्राउंड जीरो पर ETV भारत, लाए गए नक्सलियों के शव - ground zero etv bharat
सीता गोटा की पहाड़ियों से पांच नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. जवान भारी बारिश के बीच अपने कंधे पर नक्सलियों का शव लेकर आए, जहां पुलिस पार्टी शव को लेकर राजनांदगांव की ओर रवाना होगी.
सीता गोटा की पहाड़ियों से पांच नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. जवानों ने अपने कंधों पर लादकर उन्हें लाया है, जहां पुलिस पार्टी शव को लेकर राजनांदगांव की ओर रवाना होगी. भारी बारिश के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ है, जिसमें 7 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.
मारे गए नक्सलियों में 5 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं. मौके से जिस तरह के हथियार मिले हैं उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों में नक्सल कमांडर शामिल हो सकते हैं. हालांकि शिनाख्त के बाद ही इसका खुलासा किया जाएगा.