छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन: दूध की आड़ में किराना सामान बेचने की शिकायत, दुकानें सील

राजनांदगांव जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान दूध के आड़ में किराना सामान बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कई दुकानों सील कर दिया है.

Grocery stores sealed for violating lockdown by administration
प्रशासन ने किराना दुकानों को किया सील

By

Published : Jun 29, 2020, 4:06 PM IST

राजनांदगांव:जिला प्रशासन ने शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए टोटल लॉकडाउन कर दिया है, लेकिन लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. प्रशासन ने लॉकडाउन के साथ ही गाइडलाइन जारी कर व्यापारियों को साफ तौर पर चेतावनी भी दिया है. जिसमें लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों को सिर्फ दूध और मेडिकल स्टोर को ही खोले जाने की छूट दी गई है. इसके बावजूद शहर में कई किराना व्यापारी दूध बेचने की आड़ में धड़ल्ले से किराना सामान बेच रहे हैं. जिसकी शिकायत मिलने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए ऐसे दुकानों को सील कर दिया है.

दरअसल, शहर में लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं. इस दौरान शहर के हालात काफी नाजुक हो गए हैं. इसके बाद भी लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, इसपर अब प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है.

उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

पहले दिन बेवजह घूमने वाले लोगों को मानव मंदिर चौक पर खड़ा रहने की सजा दी गई है. वहीं दूसरे दिन किराना व्यापारियों पर लॉकडाउन के दौरान धड़ल्ले से व्यापार करने के मामले में कार्रवाई की है. शहर के सृष्टि कॉलोनी इलाके में संचालित प्रताप किराना स्टोर को प्रशासन ने सील कर दिया है. तहसीलदार और खाद विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर देखा तो पाया कि प्रताप किराना स्टोर में लगातार दूध बेचने की आड़ में अन्य किराना सामान बेचे जा रहे थे. जिसपर तहसीलदार और खाद विभाग की टीम ने दुकान को सील कर दिया है.

पढ़ें:-सावधान: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई

जारी रहेगी कार्रवाई
मामले में कलेक्टर टीके वर्मा का कहना है कि शहर के आधा दर्जन इलाकों में स्थिति गंभीर है. लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलते जा रहे हैं. इसके बाद भी लोगों द्वारा लॉकडाउन को लेकर के लापरवाही बरती गई तो प्रशासन उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details