छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव : नमक की कालाबाजारी की शिकायत पर किराना स्टोर सील - राजनांदगांव नमक न्यूज

छत्तीसगढ़ में नमक की कालाबाजारी का धंधा जारी है. जिला प्रशासन ने तुलसीपुर के एक किराना दुकान पर अधिक दाम में नमक बेचने के आरोप में कार्रवाई करते हुए उसे सील किया है.

salt kalabazari
नमक की कालाबाजारी

By

Published : May 12, 2020, 5:02 PM IST

Updated : May 12, 2020, 9:12 PM IST

राजनांदगांव: नमक की किल्लत की झूठी अफवाह फैलाकर व्यापारी नमक की कालाबाजारी करने पर उतर आए हैं. 2 दिनों से नमक की लगातार बाजार में किल्लत बनी हुई है. 10 रुपए की कीमत में बिकनी वाले नमक के पैकेट की कीमत अब 50 रुपए हो गई है. इसके बावजूद व्यापारियों पर प्रशासन शिकंजा कसने में नाकाम है. जिला प्रशासन ने तुलसीपुर के एक किराना दुकान पर अधिक दाम पर नमक बेचने के आरोप में कार्रवाई करते हुए दुकान को सील किया है.

कोरोना काल में व्यापारी कर रहे नमक की कालाबाजारी
पढ़ें:नमक की कमी होने की अफवाह ने दुकानदारों की कर दी चांदी, प्रशासन अलर्ट

नमक की कालाबाजारी को लेकर लगातार अफवाहों का बाजार गर्म है. इन अफवाहों पर अब तक लगाम नहीं लगी है. इसके चलते व्यापारी लगातार नमक की कालाबाजारी रहे हैं. पिछले 2 दिनों से बाजार में नमक खरीदने के लिए लगातार लोगों की भीड़ उमड़ रही है. हर व्यक्ति एक से लेकर के 10-10 पैकेट तक नमक खरीद रहा हैं. कई लोग बोरियां भरकर नमक खरीद रहे हैं.

पढ़ें:नमक की कमी की अफवाह फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई: प्रवीण तिवारी


व्यापारियों को प्रशासन की ओर से समझाइश दी गई है, बावजूद इसके वे मनमाने दाम पर नमक के पैकेट बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. यह स्थिति तकरीबन पूरे जिले में है. वहीं जिला प्रशासन ने कार्रवाई के तौर पर मोतीपुर के अमर किराना दुकान को सील किया है.

कोरोना काल में व्यापारी कर रहे नमक की कालाबाजारी
बता दें, नमक की कालाबाजारी की खबर लगातार जिला प्रशासन तक पहुंच रही हैं, लेकिन जिला प्रशासन ने अब तक इस अफवाह पर लगाम लगाने के लिए कोई कारगार पहल नहीं की है. हालांकि जिला प्रशासन ने नमक की कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए है, लेकिन अफवाहों के चलते अब भी लोग किराना दुकान में उमड़ रहे हैं और लोगों में नमक की डिमांड बनी हुई है.
Last Updated : May 12, 2020, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details