राजनांदगांव:देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके बचाव के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. इसके बावजूद खतरा लगातार बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर देश में नया संकट पैदा हो गया है. पाकिस्तान से आए टिड्डी दल भारत के कई राज्यों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. टिड्डी दल का हमला राजस्थान में भी जारी है, जिसकी वजह से कई सौ एकड़ की फसल बर्बाद हो गई है.
टिड्डी दल ने अब छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्यों की ओर रुख किया है. टिड्डी दलइन दिनों महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कई जिलों में पहुंच चुका है. जिसकी वजह से इन राज्यों से लगे छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और कवर्धा जिले में इसका असर देखने को मिलेगा. माना जा रहा है कि जल्द ही टिड्डियों का दल इन जिलों में पहुंच सकता है और कई सौ एकड़ फसल बर्बाद कर सकता है.
कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार, महाराष्ट्र के भंडारा और गढ़चिरौली इलाके में टिड्डी दल की मौजूदगी बनी हुई है. यह तकरीबन 100 से 150 किलोमीटर का सफर हर रोज तय कर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. इसके प्रभाव को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है और प्रशासनिक स्तर पर इसके बचाव की तैयारी कर ली गई है.
पढ़ें -टिड्डी समस्या पर ईटीवी भारत ने कृषि वैज्ञानिक अर्जुन सिंह से विशेष बातचीत की
गढ़चिरौली से पहुंच सकता है राजनांदगांव