राजनांदगांव: लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने साथ ही राजनांनदगांव और दुर्ग लोकसभा में राजनीतिक प्रचार-प्रसार करने वाले पीटीआई सुनील नागदौने के मामले का जिला प्रशासन जांच करेगा. जिला प्रशासन ने पहले भी सुनील को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था, जिसका अब तक कोई जवाब नहीं मिला है.
इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि रविंद्र सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी से कार्रवाई करने की मांग की है, उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित में शिकायत दर्ज कराया है, जिसमें पीटीआई सुनील के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की मांग की है. वहीं सिंह ने राजनांदगांव लोकसभा के दौरान हुए चुनाव में भी उनकी भूमिका की जांच की मांग की है.