छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: पीटीआई सुनील नागदौने मामले में साक्ष्य मिलने पर होगी जांच - कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य

लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने साथ ही राजनांनदगांव और दुर्ग लोकसभा में राजनीतिक प्रचार-प्रसार करने वाले पीटीआई सुनील नागदौने के मामले का जिला प्रशासन जांच करेगा.

मतदान कर्मी

By

Published : Apr 24, 2019, 11:15 PM IST

राजनांदगांव: लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने साथ ही राजनांनदगांव और दुर्ग लोकसभा में राजनीतिक प्रचार-प्रसार करने वाले पीटीआई सुनील नागदौने के मामले का जिला प्रशासन जांच करेगा. जिला प्रशासन ने पहले भी सुनील को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था, जिसका अब तक कोई जवाब नहीं मिला है.

वीडियो


इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि रविंद्र सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी से कार्रवाई करने की मांग की है, उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित में शिकायत दर्ज कराया है, जिसमें पीटीआई सुनील के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की मांग की है. वहीं सिंह ने राजनांदगांव लोकसभा के दौरान हुए चुनाव में भी उनकी भूमिका की जांच की मांग की है.

शो-कॉज नोटिस जारी
जिले में तीसरे चरण के मतदान के लिए दुर्ग लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा चंद्राकर का प्रचार-प्रसार का दौर चल था. इस दौरान पीटीआई सुनील भी वहां मौजूद रहे. सुनील की मौजूदगी से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया था. प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ शो-कॉज नोटिस जारी किया था, जिसका अब तक कोई जवाब नहीं आया है.

आचार संहिता का उल्लंघन

बता दें कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी शासकीय सेवक की राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होना आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है. इस संबंध में कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने कहा कि मामले में कोई साक्ष्य मिलता है, तो इसकी जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details