राजनांदगांव:कोविड 19 के सतर्कता को लेकर डोंगरगढ़ में गोल बाजार के सभी रास्तों पर बैरिकेड्स लगाकर व्यवस्था बनाने में प्रशासन के साथ-साथ वॉलिंटियर्स की टीम भी लगी हुई है और लोगों की मनमानी न हो इस लिए प्रशासन ने कड़ाई दिखाते हुए गोलबाजार में वाहनों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
वॉलिंटियर्स टीम कर रही पुलिस की मदद लॉकडाउन के बीच अति आवश्यक सामानों की खरीदारी करने के लिए छूट दी गई है. लेकिन इसी का फायदा उठा कर लोग शॉपिंग के बहाने घूमने निकल रहे हैं. इसलिए प्रशासन ने भी इसका तोड़ निकाला है.
गोल बाजार के सभी रास्तों को बैरिकेड्स से किया गया सील
राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ वॉलिंटियर्स टीम, अनुविभागीय दंडअधिकारी, अनुविभागीय पुलिस और थाना प्रभारी डोंगरगढ़ की ओर से नियुक्ति किया गया है. वॉलिंटियर्स की मदद से व्यवस्था बनाते हुए मनमानी करने वालों को रोकने के लिए रविवार को प्रशासन ने गोल बाजार के सभी रास्तों को बैरिकेड्स से सील कर दिया है.
वॉलिंटियर्स टीम करेगी पुलिस का सहयोग
सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक मिली छूट में लोग बाइक के अलावा कार से भी खरीदारी करने मार्केट पहुंच रहे थे. शुक्रवार को वॉलिंटियर्स टीम के सदस्यों के साथ मीटिंग लेकर प्रशासन ने उन्हें पुलिस का सहयोगी बनाकर व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी दी. मेडिकल स्कैनिंग ट्रेनिंग के तुरंत बाद ही शनिवार रात कार्यकर्ता और पुलिस एक्शन मोड में दिखी.
वार्ड स्तर पर भी वॉलिंटियर्स करेंगे देखरेख
गोल बाजार के सभी रास्तों में बैरिकेड्स लगाया गया है. वहीं मोहल्लों में भी व्यवस्था बनाने के लिए वॉलिंटियर्स को मौजूद किया गया है. एसडीएम अविनाश भोई और एसडीओपी चंद्रेश ठाकुर ने वॉलिंटियर्स कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर वार्ड स्तर पर भी बेवजह घूमने वालों पर पैनी नजर रखने की जिम्मेदारी दी है. बैठक में निर्णय लिया गया. वॉलिंटियर्स ऐसी गलियों में भी दौरा करेंगे जहां पर पुलिस नहीं पहुंच पा रही.