छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में खाप पंचायत की झलक, प्रेम विवाह करने पर परिवार का सामाजिक बहिष्कार - Social boycott of family for love marriage

आपने प्रेम विवाह कई देखे और सुने होंगे.लेकिन हम आपको ऐसे प्रेम विवाह के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसमें प्रेमी के परिवार पर मुसीबत टूट पड़ा. छुरिया में गांव से भागकर एक युवक ने दूसरी जाति की लड़की से शादी कर ली.बस फिर क्या था. पंचायत ने शादी शुदा जोड़े की पिटाई के बाद जुर्माना ठोक दिया.यही नहीं युवक युवती की मदद करने वाले भी नहीं बचे. और तो और पैसा नहीं देने पर अब युवक के परिवार को सामाजिक बहिष्कार झेलना पड़ रहा है.इस मामले की शिकायत के बाद भी ना ही पुलिस और ना ही जनप्रतिनिधियों ने कोई कदम उठाया. नतीजा आज भी परिवार दूसरे गांव पर जिंदा रहने के लिए निर्भर है.Rajnandgaon latest news

राजनांदगांव में खाप पंचायत की झलक
राजनांदगांव में खाप पंचायत की झलक

By

Published : Dec 9, 2022, 6:03 PM IST

राजनांदगांव :राजनांदगांव जिले के छुरिया ब्लॉक के छोटे से गांव बखरूटोला में प्रेम विवाह के बाद एक परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया है. गांव के दबंगों ने इस परिवार का बहिष्कार कर दिया है. परिवार बहिष्कार का दंश झेल रहा है. पीड़ित परिवार जिला मुख्यालय आकर न्याय की गुहार लगा रहा है. इस मामले में पीड़ित परिवार ने अपना दुख दर्द लोगों के सामने साझा किया.Social boycott of family for love marriage in Rajnandgaon

क्या है पूरा मामला : छुरिया ब्लॉक के बखरूटोला गांव में रहने वाले दामले परिवार साल भर से इस दंश को झेल रहा है. बाहरी गांव से राशन सहित अन्य सामग्री लेना पड़ रहा है. लेकिन पुलिस और जनप्रतिनिधि इस मामले पर मदद नहीं कर रहे हैं. रागा बाई दामले ने बताया कि '' 1 साल पहले उनके बेटे सरोज दामले ने गांव की ही युवती राधिका साहू से प्रेम विवाह कर लिया था. जब वे गांव में लौटे तो ग्रामीणों ने बैठक बुलाई और सरोज दामले और राधिका साहू की जमकर पिटाई की गई. साथ ही उन्हें जातिगत गाली गलौज भी किया गया. Glimpses of Khap Panchayat in Rajnandgaon

ये भी पढ़ें- राजनांदगांव में वंदे भारत एक्सप्रेस की स्टॉपेज की मांग

प्रेमी जोड़े पर जुर्माना :पंचायत ने प्रेमी जोड़े पर 40 हजार का जुर्माना लगाया. साथ ही साथ उनकी मदद करने वाले पांच युवकों पर 25 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया. जब दामले परिवार ने 40000 नहीं दे पाने की बात कहीं तो पीड़ित परिवार को सार्वजनिक और सामाजिक रूप से बहिष्कार कर दिया गया. सरोज दामले-राधिका साहू ग्रामीणों की डर से बाहर रह रहे हैं. वहीं पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत करते हुए देव सागर गुप्ता, भूपेंद्र साहू, महेंद्र नेटी, मोनू गुप्ता भूषण साहू, किशोर साहू, चरण साहू, कुलदीप साहू, महेंद्र साहू और दिलीप साहू के नाम लिखित शिकायत दर्ज कराई है. आज के इस आधुनिक युग में भी इस तरीके का सामाजिक बहिष्कार हमारे समाज जीवन पर प्रश्न चिन्ह उठाता है.Rajnandgaon latest news

ABOUT THE AUTHOR

...view details