राजनांदगांव :राजनांदगांव जिले के छुरिया ब्लॉक के छोटे से गांव बखरूटोला में प्रेम विवाह के बाद एक परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया है. गांव के दबंगों ने इस परिवार का बहिष्कार कर दिया है. परिवार बहिष्कार का दंश झेल रहा है. पीड़ित परिवार जिला मुख्यालय आकर न्याय की गुहार लगा रहा है. इस मामले में पीड़ित परिवार ने अपना दुख दर्द लोगों के सामने साझा किया.Social boycott of family for love marriage in Rajnandgaon
क्या है पूरा मामला : छुरिया ब्लॉक के बखरूटोला गांव में रहने वाले दामले परिवार साल भर से इस दंश को झेल रहा है. बाहरी गांव से राशन सहित अन्य सामग्री लेना पड़ रहा है. लेकिन पुलिस और जनप्रतिनिधि इस मामले पर मदद नहीं कर रहे हैं. रागा बाई दामले ने बताया कि '' 1 साल पहले उनके बेटे सरोज दामले ने गांव की ही युवती राधिका साहू से प्रेम विवाह कर लिया था. जब वे गांव में लौटे तो ग्रामीणों ने बैठक बुलाई और सरोज दामले और राधिका साहू की जमकर पिटाई की गई. साथ ही उन्हें जातिगत गाली गलौज भी किया गया. Glimpses of Khap Panchayat in Rajnandgaon