राजनांदगांव:हर साल जिले मेंगणेशोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जाता है. साल भर लोग गणेश चतुर्थी का इंतजार करते हैं, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण ने त्योहार का रंग फीका कर दिया है. संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा रहा है. हर साल की तरह इस साल शहर में बड़े पंडाल नहीं सजाए जा रहे हैं. लोग इस साल बड़े ही हर्षोल्लास के साथ घर पर भगवान को विराजित कर रहे हैं. भगवान की स्थापना को लेकर सभी घरों में सजावट लगभग पूरी हो चुकी है. इस बार मूर्तिकार भी छोटी मूर्तियां ज्यादा बना रहे हैं. हालांकि बड़ी मूर्तियों के स्थापित नहीं होने की वजह से मूर्तिकार निराश हैं.
पढ़ें- गणेश चतुर्थी की पूजा को लेकर देशभर में रोचक तैयारियां, देखें खास रिपोर्ट
सार्वजनिक पंडाल नहीं लगने की वजह से लोग अपने घरों में ही भगवान गणेश का पंडाल बिठा रहे हैं. लोग पंडाल की सजावट करने में लगे हुए हैं. मूर्तिकारों के पास से छोटी प्रतिमाओं को लेकर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस साल बड़ी मूर्तियों के नहीं बैठाए जाने से मूर्तिकारों को बड़ा नुकसान सहना पड़ा है. छोटी मूर्तियों से उन्हें उतनी आय नहीं हो पा रही है, जितनी बीते साल हुई थी. मूर्तिकारों ने बताया कि गणेश की प्रतिमाओं का ऑर्डर औसत से 80 फीसदी कम है. इस एक सीजन के भरोसे मूर्तिकार पूरे साल का खर्च निकालते हैं. मूर्तिकारों ने प्रशासन से राहत की मांग पहले ही कर रखी है, जिस पर शासन की तरफ से कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है.