राजनांदगांव :मामला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र का है. जहां 16 फरवरी को ग्राम मुरारगोटा के भर्री खेत में गांव की महिला भुखी बाई लाटिया का शव मिला था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव की हालत देखकर दुष्कर्म की कोशिश और फिर हत्या किए जाने के साक्ष्य मिले थे. लगातार अंबागढ़ चौकी पुलिस और साईबर सेल की टीम मृतिका के परिजनों,गांववालों से गहन पूछताछ कर रही थी. मृतिका के संपर्क में रहे लोगों से हत्या का कारण जानने के लिए पुलिस ने कई कोशिशें की.
कैसे गिरफ्त में आया आरोपी :पूछताछ के दौरान संदेही डाकेश उर्फ डाकेश्वर मंडावी से भी पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस को डाकेश के हाथ में लगे चोट के निशान ने उस पर शक करने के लिए मजबूर किया था. लेकिन चोट का कारण बताने के बजाए डाकेश पुलिस से ही उल्टा सवाल जवाब करने लगा.जिसके कारण पुलिस ने डाकेश से कड़ाई से पूछताछ की. जैसे ही डाकेश की पुलिस ने खिदमत की वैसे ही वो तोते के जैसे बोलने लगा.