राजनांदगांव: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार आने वाले 3 महीने के लिए 3 सिलेंडर मुफ्त देने की तैयारी कर रहा है. लॉकडाउन होने के बाद सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. इसकी वजह से हितग्राहियों को सीधे तौर पर लंबे समय के लिए रसोई गैस के लिए जूझना नहीं पड़ेगा.
राजनांदगांव के नोडल अधिकारी अनुज खंडेलवाल ने बताया कि देशभर के सभी 8 करोड़ उपभोक्ताओं को 14.2 केजी वाले एलपीजी सिलेंडर निशुल्क दिए जाएंगे. इसमें जिले के 1 लाख 83 हजार 992 परिवारों को लाभ मिलेगा. नोडल अधिकारी ने बताया कि उज्जवला ग्राहकों के खातों में अप्रैल 2020 के गैस सिलेंडर की मूल्य की राशि पहले ही ट्रांसफर कर दी जाएगी.
गैस एजेंसी नहीं जाने की अपील
उज्जवला ग्राहक अप्रैल 20 से जून 20 तक हर महीने 1-1 सिलेंडर के हकदार होंगे. लाभार्थी एक रिफिल प्राप्त करने के 15 दिनों के बाद ही अगली रिफिल बुक कर सकता है. इसके लिए हर ग्राहक का मोबाइल नंबर गैस एजेंसी के सॉफ्टवेयर में अपडेट होना जरूरी है. वो अपने घर बैठे बुकिंग IVRS या पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी के बुकिंग ऑनलाइन मोबाइल ऐप या इंडियनऑयल डॉट इन से भी कर सकते हैं. इसके साथ ही बुकिंग के लिए एजेंसी पर नहीं जाने की अपील की गई है.