राजनांदगांव : खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला पुलिस और सायबर सेल की टीम को ढाई साल पुराने चिटफंड मामले में बड़ी सफलता मिली है. 2020 में चिटफंड कंपनी सर्वोदय मल्टीट्रेड कंपनी लिमिटेड माइक्रो इन्वेस्टमेंट ने लोगों को रकम दोगुना करने का लालच देकर 2 करोड़ 29 लाख 98 हजार 460 रुपये की धोखाधड़ी की थी. जिस प्रकरण में कंपनी के डायरेक्टर मास्टरमाइंड तरुण साहू को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है.(Director of chit fund company arrested)
2 साल से पुलिस कर रही थी तलाश : चिटफंड कंपनी की आड़ में धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार आरोपी कंपनी के मुख्य डायरेक्टर तरुण साहू ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसके और अन्य साथियों के द्वारा चिटफंड कंपनी खोलकर उसका संचालन खैरागढ़ से किया जा रहा था. जिसमें उन्होंने सैकड़ों लोगों से रकम जमा करवाये थे. उनके साथ कुछ और भी आरोपी शामिल हैं जो अभी फरार हैं. आरोपी तरुण साहू से मिली जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.