राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (Mahatma Gandhi Ruler Industrial Park ) यानी रीपा का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने रायपुर से वर्चुअल माध्यम से शासन की महत्वकांक्षी योजना का शुभारंभ राजनांदगांव जिले के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में किया गया।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम अमलीडीह में इसका शिलान्यास किया.
इस दौरान कार्यक्रम में डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू,कलेक्टर डोमन सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. बता दें कि शासन की महत्वकांक्षी योजना महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के चयनित गौठानों को आजीविका के केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए इसकी शुरुआत की गई है. ग्रामीण उत्पाद एवं सेवा केंद्र के रूप में इसे विकसित किया जाएगा. जिससे लोगों को लाभ मिल सके. गौठानों में वर्मी कंपोस्ट,मुर्गी पालन बकरी पालन का कार्य आगे बढ़ रहा है. इसी के तहत एक नई पहल की शुरुआत शासन द्वारा की गई है. जिसमें महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल माध्यम से इसका शिलान्यास किया.