राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रवासी मजदूरों के मेडिकल टेस्ट का मुद्दा उठाया. रमन सिंह बुधवार को राजनांदगांव प्रवास पर हैं. इस दौरान उन्होंने आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों से लगातार पैदल चल कर आ रहे मजदूरों के मेडिकल जांच को लेकर प्रदेश की भूपेश सरकार से सवाल किए.
बता दें कि ETV भारत ने इस पूरे मामले को लेकर खबर दिखाई थी. जिसमें जिला प्रशासन की ओर से बॉर्डर सील किए जाने के दावों की पोल खुल गई थी, ETV भारत ने इस मसले पर प्रवासी मजदूरों के बिना मेडिकल जांच के राज्य में प्रवेश किए जाने को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए थे.
व्यवस्था में सुधार करे सरकार: रमन