राजनांदगांव: राजनांदगांव विधानसभा सीट से पूर्व सीएम रमन सिंह ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में उन्होंने नामांकन दाखिल किया है. इससे पहले अमित शाह और रमन सिंह ने एक सभा को संबोधित किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभा में कांग्रेस सरकार पर आरोपों की बौछार की. जिसमें उन्होंने बघेल सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया. अमित शाह ने बघेल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उसके बाद दावा किया कि अगर छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आई तो हम भ्रष्टाचारियों से पाई-पाई वसूलेंगे और उन्हें उल्टा लटका दिया जाएगा.
रमन सिंह ने पर्चा भरने के बाद किया जीत का दावा: राजनांदगांव में बीजेपी ने एक रैली निकाली. जिसमें अमित शाह समेत कई नेता शामिल हुए. उसके बाद पूर्व सीएम रमन सिंह राजनांदगांव कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया. रमन सिंह के साथ राजनांदगांव के आस पास के विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल किया है. जिसमें डोंगरगढ़ से विनोद खांडेकर, डोंगरगांव से भरत वर्मा और खुज्जी से गीता घासी साहू शामिल हैं. सभी चारों प्रत्याशियों ने चुनाव अधिकारी के सामने अपना नामांकन दाखिल किया.