छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ एसेंबली इलेक्शन 2023: पूर्व सीएम रमन सिंह ने दिया बड़ा बयान, लड़ेंगे विधानसभा चुनाव या केंद्र सरकार में होंगे शामिल ? - छत्तीसगढ़ एसेंबली इलेक्शन 2023

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव के दौरे पर हैं. रमन सिंह ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी तय करेगी कि रमन सिंह को विधानसभा चुनाव राजनांदगांव से लड़ना है या लोकसभा चुनाव लड़ना है. पार्टी का जो आदेश होगा वह मेरे लिए सर्वोपरि है और पार्टी के आदेश के हिसाब से ही मैं काम करूंगा.

Former CM Raman Singh big statement
पूर्व सीएम रमन सिंह ने दिया बड़ा बयान

By

Published : Oct 17, 2022, 9:57 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 10:05 PM IST

राजनांदगांव:साल 2023 में छ्त्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने अपने स्तर पर चुनाव तैयारियां शुरू कर दी हैं. दोनों राजनीतिक दल अभी से जी जान से जुट गए हैं. पूर्व CM डॉ. रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. पूर्व सीएम ने छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव लड़ने या केंद्र सरकार में शामिल किए जाने के सवाल पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि चुनाव लड़ना है या केंद्र में जाना है, पार्टी (बीजेपी) जो आदेश देगी वहीं होगा.

पूर्व सीएम रमन सिंह ने दिया बड़ा बयान

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास पर हैं, जहां उन्होंने आज शहर में आयोजित दिवाली मिलन समारोह कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के राजनीतिक दौरे राजनांदगांव में तेज हो गए हैं. लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं से और विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 17, 2022, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details