राजनांदगांव:कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिएजनप्रतिनिधि से लेकर आम नागरिक तक से मदद मिल रही है. इस कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव के विधायक रमन सिंह ने जिला आपदा राहत कोष में 10 लाख रुपये देने की अनुशंसा की है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने एक महीने का वेतन देने की भी घोषणा की है.
रमन सिंह से पहले भी जिले के 2 अन्य विधायकों ने मुख्यमंत्री आपदा कोष में अपना एक महीने का वेतन देने की घोषणा की थी. इस महामारी से निपटने के लिए लगातार जिला प्रशासन को सामाजिक और आर्थिक तौर पर मदद की जरूरत पड़ रही है. जिला कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य लोगों से मदद की अपील कर रहे हैं.