छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम बघेल पर रमन का तंज...ऐसे नहीं होगा वैतरनी पार, काम कर भाई काम कर - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा

राजनांदगांव दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Former Chief Minister Dr. Raman Singh on Rajnandgaon visit) पहुंचे. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी सहित आम लोगों से विधायक कार्यालय में मुलाकात की. राजनांदगांव शहर के कौरिनभाठा स्थित विधायक कार्यालय पहुंचे है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा.

Dr. Raman Singh
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह

By

Published : Dec 19, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 6:39 PM IST

राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Former Chief Minister Dr. Raman Singh) दो दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव दौरे पर हैं, जहां आज प्रवास के दूसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने कौरिनभाठा स्थित विधायक कार्यालय पर आम लोगों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर समस्याएं सुनीं और उनसे चर्चा की. साथ ही शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भी पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हुए.

सीएम बघेल पर रमन का तंज

यह भी पढ़ें:सूरजपुर के एकलव्य स्कूल में अनोखा चिल्ड्रन बैंक, ब्याज से लेकर लोन तक की है सुविधा

सीएम भूपेश पर कसा तंज, रमन ने कहा- काम कर ले भाई

पत्रकारों द्वारा दिल्ली-रायपुर में पूछ-परख नहीं होने के मुख्यमंत्री के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया दी. मुख्यमंत्री सबेरे, शाम, दोपहर एक ही नाम क्यों दोहरा रहे हैं. उससे उनका वैतरणी पार नहीं होने वाला, काम कर भाई काम कर, तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा.

विकास कार्यों को लेकर सीएम बघेल को घेरा

खैरागढ़ चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस द्वारा मामा भांजा को लेकर किए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रमन सिंह ने कहा कि अरे भाई छत्तीसगढ़ के विकास की कल्पना करो, दारू की नदियां जो बहा रहे हो, रेत माफियां जो काम कर रहा है. लैंड माफिया काम कर रहा है. जिस प्रकार से अधिकारियों का उन्मूलन हुआ है. कलेक्टर एसपी के पोस्ट पैसे खाकर पदस्थापना हो रही है. जुआ और सट्टा अपराध बढ़ रहे हैं. इसका चिंता करो, यह छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है.

कहीं डेवलपमेंट नाम की चीज नहीं है. विकास पूरे सुने हो गए हैं. 'नरवा गरवा घुरवा बाड़ी' के पीछे कब तक छिप रहोंगे. उसमें कुछ काम करो बजट का आवंटन करो और 92 हजार करोड़ के कर्ज से डूबा दिया है. छत्तीसगढ़ को इससे ज्यादा बंटाधार और कोई मुख्यमंत्री नहीं कर सकता.

Last Updated : Dec 19, 2021, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details