राजनांदगांव: राशन दुकानों में लगातार कम राशन देने की शिकायत मिल रही है. उचित मूल्य की दुकानों में दुकान संचालकों पर लोग कांटामारी का आरोप लगा रहे हैं. शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए नापतोल विभाग की टीम ने वार्ड क्रमांक 40 के दुकान में छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान हितग्राहियों को दिए जाने वाले 30 किलोग्राम चावल में एक किलो चावल की हेराफेरी पाई गई.
राशन वितरण में हो रहा थी गड़बड़ी, खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई
राजनांदगांव में एक राशन दुकान में लगातार कम राशन दिए जाने की शिकायत मिली थी. इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए खाद्य और नापतोल विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है.
यहां एक दुकान में खाद्य और नापतोल विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की. जांच टीम ने दुकान संचालक की बड़ी लापरवाही और हेरा-फेरी पकड़ी है. जांच टीम ने 30 किलो चावल में तकरीबन 800 किलोग्राम कम चावल दिए जाने का मामला उजागर किया है. जांच टीम के अधिकारियों ने बताया कि दुकान संचालक तौल में हेराफेरी कर गरीबों को राशन में चुना लगा रहा था.
लाइसेंस रद्द करने की मांग
जांच टीम ने हितग्राहियों को दिए जाने वाले चावल का तौल कराया, जिसमें चावल की मात्रा कम पाई गई. भौतिक सत्यापन में दुकान में 7.60 क्विंटल चावल कम पाया गया है. बाकि के चावल का ब्योरा दुकानदार नहीं दे पा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए खाद्य विभाग ने तत्काल संचालन एजेंसी महाशक्ति महिला प्राथमिक उपभोक्ता भंडार को निलंबित करते हुए अस्थाई रूप से राशन वितरण की जिम्मेदारी प्रगति महिला मंडल को दी है. निगम अध्यक्ष ने उक्त दुकान का लाइसेंस रद्द करने की मांग रखी है.
शहर में यह तीसरा मामला
राशन दुकान में हेराफेरी किए जाने का यह तीसरा मामला सामने आया है. इसके पहले बजरंगपुर, नवागांव, पेंड्री और लिटिया में राशन दुकानों में हेराफेरी के लिए जाने का मामला पहले ही सामने आ चुका है. इन दुकानों में लंबे समय से हितग्राहियों को कम राशन देकर चूना लगाया जा रहा था. खाद विभाग के अधिकारी द्रोण कुमार ने कहा है कि दुकान का संचालन रद्द कर दिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.