राजनांदगांव : खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने छुईखदान नगर पंचायत क्षेत्र के तहत विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण किया गया. टीम ने दुकान संचालकों को खाद्य लाइसेंस पंजीयन कराने की समझािस दी. इसके अलावा दुकानों में रखे खाद्य सामग्री की जांच भी की और मौके पर एक्सपायर सामान नष्ट कराया.
व्यापारियों को बिना वैध लाइसेंस और पंजीयन के व्यापार किए जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई. बता दें जानकारी के अभाव में व्यापारियों द्वारा लाइसेंस, पंजीयन के लिए नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन किया जा रहा है जो वैध नहीं है. उन्हें खाद्य विभाग से लाइसेंस बनवाने की जानकारी दी गई.
इन दुकानों में दी दबिश
खाद्य एवं औषधि की टीम ने दर्जन भर से ज्यादा दुकानों में दबिश दी, जिनमें जैन भोजनालय, सचिन पान पैलेस, राजपुरोहित बीकानेर स्वीटस, दशरू भोजनालय, वर्मा भोजनालय, चंद्राकर एग सेंटर, रमाकांत महोबिया भोजनालय, देवांगन स्वीट मार्ट, अनमोल किराना स्टोर्स, समृद्धि ट्रेडर्स, श्रीराम प्रोविजन, शिवशक्ति किराना, योगेन्द्र ब्रदर्स, अशोक किराना, पारख ब्रदर्स शामिल हैं.