छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुसीबत में मदद का बढ़ाया हाथ, 150 किमी सफर तय कर पहुंचाई दवा - मोहला मानपुर के ग्रामीणों की मदद

लॉकडाउन की वजह से वनांचल में रहने वाले ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में बर्फानी आश्रम के अनुयायी लगातार मोहला मानपुर जैसे वनांचल इलाकों में दौरा कर लोगों की मदद कर रहे हैं.

Followers of Barfani Ashram are distributing medicines to villagers  in Rajnandgaon
ग्रामीणों को बांट रहे राशन और दवाईयां

By

Published : Apr 7, 2020, 11:21 AM IST

राजनांदगांव: लॉकडाउन के दौरान लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बर्फानी आश्रम के अनुयायी सामने आ रहे हैं. आश्रम के लोगों ने कोरोना वायरस की इस मुसीबत के समय मदद का हाथ बढ़ाया है. ये अनुयायी करीब 150 किलोमीटर का सफर तय कर वनांचल के लोगों को गंभीर बीमारियों से जुड़ी दवाएं उपलब्ध करा रहे हैं. आश्रम से जुड़े लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों की मदद के लिए लगातार मोहला मानपुर जैसे वनांचल इलाकों का दौरा कर रहे हैं.

मुख्यालय से मोहला मानपुर की दूरी तकरीबन 100 किलोमीटर है. इसके अलावा बॉर्डर से लगे गांव की दूरी तकरीबन 200 किलोमीटर से अधिक है. ऐसी स्थिति में गंभीर रूप से बीमार लोगों को जिला मुख्यालय आकर दवा खरीदने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन की वजह से ट्रांसपोर्ट बंद है. ऐसे में वनांचल के एक गांव से जिला मुख्यालय तक पहुंचना नामुमकिन है. ऐसे में बर्फानी आश्रम के अनुयायी मददगार बनकर आए हैं.

नक्सल प्रभावित इलाका

जिला मुख्यालय से 145 किलोमीटर दूर जिले के अंतिम गांव काशिबाहरा, लमरा, छोटे लमरा, लक्षमंझिरिया, भावे और मलैदा जो नक्सल प्रभावित होने के कारण अतिसंवेदनशील भी हैं, वहां लोग सरकारी मदद से वंचित थे. इन गांवों में जानकारी मिलने के बाद स्थानीय बर्फानी आश्रम के राजेश मारु और कमलेश सिमनकर सोमवार को आश्रम के वाहन से राहत सामग्री, सूखा राशन लेकर इन गांवों मे पहुंचे और राहत सामग्री बांटी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details