राजनांदगांव: लॉकडाउन के दौरान लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बर्फानी आश्रम के अनुयायी सामने आ रहे हैं. आश्रम के लोगों ने कोरोना वायरस की इस मुसीबत के समय मदद का हाथ बढ़ाया है. ये अनुयायी करीब 150 किलोमीटर का सफर तय कर वनांचल के लोगों को गंभीर बीमारियों से जुड़ी दवाएं उपलब्ध करा रहे हैं. आश्रम से जुड़े लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों की मदद के लिए लगातार मोहला मानपुर जैसे वनांचल इलाकों का दौरा कर रहे हैं.
मुख्यालय से मोहला मानपुर की दूरी तकरीबन 100 किलोमीटर है. इसके अलावा बॉर्डर से लगे गांव की दूरी तकरीबन 200 किलोमीटर से अधिक है. ऐसी स्थिति में गंभीर रूप से बीमार लोगों को जिला मुख्यालय आकर दवा खरीदने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन की वजह से ट्रांसपोर्ट बंद है. ऐसे में वनांचल के एक गांव से जिला मुख्यालय तक पहुंचना नामुमकिन है. ऐसे में बर्फानी आश्रम के अनुयायी मददगार बनकर आए हैं.