राजनांदगांव: लोगों को प्रकृति के करीब लाने के लिए नगर निगम ने प्लानिंग तैयार की है. इस प्लानिंग के तहत लोगों को प्रकृति से जोड़ना और पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा. शहर में पुष्प महोत्सव का आयोजन कराने की तैयारी में नगर निगम लगा हुआ है. 13 फरवरी से शहर के आनंद वाटिका में पुष्प महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
पुष्प महोत्सव में अलग-अलग कॉम्पटिशन आयोजित किए जाएंगे. इनके जरिए लोगों को प्रकृति से जोड़ने का प्रयास किया जाना है. नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि इस महोत्सव में नृत्य, चित्रकला, रंगोली जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा आकर्षक बागवानी को लेकर भी अलग-अलग कैटेगरी में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
घर में बनाए गार्डन का भी होगा मूल्यांकन