छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटर में शराब पीकर हंगामा, पांच मजदूरों के खिलाफ FIR - fir against labours

राजनांदगांव जिले में बीते दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था, जिसमें क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे मजदूर शराब पीकर हंगामा कर रहे थे.

Five workers created chaos in Quarantine Center after drinking alcohol in rajnandgaon
क्वॉरेंटाइन सेंटर में शराब पीकर हंगामा

By

Published : May 25, 2020, 12:16 PM IST

राजनांदगांव:क्वॉरेंटाइन सेंटर में शराब पीकर हंगामा करने वाले पांच मजदूरों के खिलाफ गंडई पुलिस ने केस दर्ज किया है. मामला छुईखदान ब्लॉक के गंडई से लगे भुरभुसी क्वॉरेंटाइन सेंटर का है. जहां बीते दिनों क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे हुए पांच मजदूरों ने शराब पीकर खूब हंगामा किया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने शशि साहू, राधेश्याम साहू, होलेंद्र यादव, नितेश साहू और परेटन साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में शराब पीकर हंगामा
क्वॉरेंटाइन सेंटर में शराब पीकर हंगामा

वीडियो वायरल होने के बाद खुली पोल

घटना बीते 22 मई की बताई जा रही है. जहां शराब पीकर हंगामा करने वाले मजदूरों ने वीडियो बनाकर खुद ही वायरल किया. घटना की शिकायत मिलते ही पंचायत सचिव तुकाराम साहू ने मामले से स्थानीय प्रशासन को अवगत करवाया. इसके बाद कलेक्टर जेपी मौर्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. कलेक्टर के आदेश के बाद पंचायत सचिव तुकाराम की रिपोर्ट पर गंडई पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

हर क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिकायत

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते कई मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए थे, जिन्हें प्रशासन की मदद से वापस लाया गया था. इसके बाद मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटरों में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. बता दें कि जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में मनमानी के आरोप लग रहे हैं. कहीं प्रशासनिक अफसर मनमानी कर रहे हैं, तो कही क्वॉरेंटाइन में रह रहे प्रवासी मजदूर लापरवाही बरत रहे हैं. इसके चलते आए दिन शिकायतें मिल रही है, लेकिन लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details