छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन सड़क पर नक्सलियों ने लगाया 5 किलो का IED, जवानों ने किया डिफ्यूज

सर्चिंग पर निकले जवानों ने निर्माणाधीन सड़क पर 5 किलो का IED बरामद किया है. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से IED लगाया था. लेकिन जवानों ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया.

Five kg IED recovered in rajnandgaon
पांच किलो का आईईडी बरामद

By

Published : Sep 28, 2020, 12:08 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 10:32 PM IST

राजनांदगांव : कोरोना महामारी के बीच जिले में नक्सलियों की सुगबुगाहट फिर शुरू हो गई है. तीन दिन पहले यानी 24 सितंबर को नक्सलियों ने मोहला ब्लॉक के परवीडीह में सड़क निर्माण पर लगे पांच वाहनों को आग के हवाले कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. वहीं दूसरे दिन मदनवाड़ा और सीतागांव के बीच पर्चें फेंककर नक्सलियों ने ग्रामीणों में दोबारा दहशत बढ़ा दी. इसके बाद रविवार को बकरकट्टा के पंडरीपानी जंगल में निर्माणाधीन सड़क पर पुलिस ने 5 किलो का IED बरामद किया है.

पांच किलो का आईईडी बरामद

नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए समुंदपानी और बैगासाल्हेवारा के बीच निर्माणाधीन सड़क पर IED लगाया था. सर्चिंग पर निकले जवानों ने IED को सुरक्षित बाहर निकालकर बरामद कर लिया है. बकरकट्टा से पुलिस व ITBP की टीम रविवार सुबह समुंदपानी, कल्लेपानी, निजामडीह से होकर पंडरीपानी की ओर सर्चिंग पर निकली थी, तभी जवानों ने पंडरीपानी जंगल में निर्माणाधीन सड़क किनारे इलेक्ट्रॉनिक वायर देखा. जवानों ने सुरक्षित तरीके से खोदाई की, जिसमें पांच किलो का IED बरामद किया. इसे डिफ्यूज कर जवानों ने बरामद कर लिया है. कार्रवाई के दौरान बरकट्टा उप निरीक्षक किशुन कुम्भकार, ITBP के एसी रसपाल गुलेरिया व उनके टीम के जवान मौजूद रहे.

पढ़ें :कोविड मरीजों की मदद के लिए तैयार 'भारती', राज्यपाल ने किया शुभारंभ

सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ाई सर्चिंग
लगातार तीन दिनों से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों की गतिविधि सामने आने के बाद पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों पर सर्चिंग बढ़ा दी है. वहीं नक्सल प्रभावित गांवों में भी मुखबीरों के जरिये नक्सली सुगबुगाहट की खबरें ली जा रही है. बता दें कि बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात मोहला के परवीडीह में 25 से 30 की संख्या में नक्सलियों ने सड़क निर्माण पर लगे पांच वाहनों को आग में फूंक दिया था. नक्सलियों की उपस्थिति को पुलिस भी इंकार नहीं कर रही है. लगातार तीन दिनों से जिले में नक्सल मूवमेंट की जानकारी के बाद पुलिस ने जवानों को अलर्ट कर सर्चिंग बढ़ा दी है.

Last Updated : Sep 28, 2020, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details