राजनांदगांव:शहर के चौखड़िया पारा में मामूली विवाद को लेकर तीन युवकों ने दो राउंड फायर कर 3 लोगों को घायल कर दिया है. घटना में दो युवकों को गोली लगी है. जिनमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं एक की आंख पर गंभीर चोट आई है. तीनों घायल युवकों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
चौखड़िया पारा निवासी बसंत सिन्हा रोहित, सिन्हा और गणेश सिन्हा ने मामूली विवाद को लेकर वार्ड में ही रहने वाले विजय साहू और लल्लू पांडे पर अचानक गोली चला दी. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि बसंत सिन्हा के घर की खिड़की के कांच तोड़ने को लेकर के यह विवाद हुआ है.
मौके से फरार आरोपी