राजनांदगांव: शहर के मोतीपुर इलाके में स्थित मणि कंचन केंद्र में देर रात अचानक आग लग गई. कचरे के ढेर में लगी आग देखते ही देखते बेकाबू हो गई थी. आग लगने की घटना की खबर लगते ही मौके पर लोग पहुंचे. आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पाया गया.
मोतीपुर के मणि कंचन केंद्र में लगी आग पढ़ें: बिजली के तार से टकराई बस में लगी आग, पांच की मौत
मणि कंचन केंद्र में आग लगने के बाद कई कचरे के ढेर आग की जद में आ गए. जिससे लगातार आग तेजी से फैलने लग गई थी. घटना की खबर लगते ही मौके पर दो पार्षदों ने सक्रियता दिखाई. वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद राजा तिवारी और सफाई विभाग के चेयरमैन गणेश पवार ने मोर्चा संभाला. आग पर काबू पाया गया.
मणि कंचन केंद्र में लगी आग पढ़ें: कीर्ति नगर में आग से झुलसकर मरने वालों की संख्या 3 पहुंची
मणि कंचन केंद्र को भारी नुकसान
पार्षद राजा तिवारी ने बताया कि आग लगने की वजह सामने नहीं आई है. मणि कंचन केंद्र को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि नुकसान का आकलन अब तक नहीं हो पाया है. माना जा रहा है कि मणि कंचन केंद्र में डंप किए गए कचरे में तकरीबन 90% का नुकसान हुआ है.
मणि कंचन केंद्र में लगी आग महापौर ने दिखाई सक्रियता
महापौर हेमा देशमुख ने तत्काल नगर निगम के फायर सेफ्टी विभाग को अलर्ट कर दिया था. इसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची. आग लगने के कारण मणि कंचन केंद्र में लगे उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा है.
पार्षद राजा तिवारी और गणेश पवार मौके पर मौजूद