छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

घोर लापरवाही: सड़क हादसे में हुई मौत मामले में 3 महीने बाद FIR दर्ज

जिले में अंजोरा के पास 3 माह पहले एक दर्दनाक हादसे में शहर के दो लोगों की जान चली गई थी. अब पुलिस ने 3 माह के बाद एफआईआर दर्ज की है. आरोपियों के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है.

Two youth died in accident
दुर्घटना में दो युवक की मौत

By

Published : Jan 28, 2021, 2:01 PM IST

राजनांदगांव:जिले में अंजोरा के पास 3 माह पहले हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी, जिसकी FIR अब जाकर पुलिस ने दर्ज की है. इस मामले में पुलिस की घोर लापरवाही उजागर हुई है. आरोपियों पर धारा 304 ए के तहत जुर्म पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है.

जानिए पूरी घटना

जानकारी के अनुसार, घटना 5 अक्टूबर 2020 की है. उस दिन रात 11:30 बजे महेश भट्टड़ और उसके पिता सतीश भट्टड़ भिलाई से राजनांदगांव की ओर जा रहे थे, तभी अंजोरा बाईपास के पास थाना सोमनी इलाके में उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में जा गिरी. गाड़ी में कुशल शर्मा और संजय शर्मा भी मौजूद थे. गाड़ी के गढ्डे में गिरने पर दोनों बुरी तरह से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. गाड़ी चालक महेश भट्टड़ और उसका पिता सतीश भट्टड़ वहां से फरार हो गए.

पढे़ं-सीएम बघेल, अनुसुइया उइके समेत दिग्गजों ने दी छेरछेरा की शुभकामनाएं

घटना की जानकारी मिलने पर जांच में पुलिस ने लापरवाही दिखाई और घटना को गंभीरता से नहीं लिया. पुलिस ने 3 माह बाद घटना की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि गाड़ी में ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य कागजात किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर थे. आरोपियों महेश भट्टड़ और सतीश भट्टड़ पर धारा 304 ए के तहत जुर्म पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है.

अधिकारी को किए जाएंगे नोटिस जारी

घटना की सूचना मिलने पर भी उसकी जांच नहीं करने और घटना को गंभीरता से नहीं लेने और लापरवाही दिखाने के मामले में सोमनी थाना अंतर्गत जांच कर रहे अधिकारी को जल्द नोटिस जारी होने की बात सामने आ रही है. तीन माह बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं होना मामले में संदेह उत्पन्न करता है. इसी के चलते जांच अधिकारी को प्रथम दृष्टया दोषी माना जा रहा है और उसके खिलाफ जल्द ही नोटिस जारी करने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details