छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विवादों में कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी, पुलिसकर्मी से मारपीट का आरोप - कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी का मामला

एक बार फिर कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी विवादों में घिर गए हैं. निखिल द्विवेदी पर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का आरोप लगा है. और उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी

By

Published : Nov 13, 2019, 6:11 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 11:36 PM IST

राजनांदगांव:कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. निखिल पर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट और पुलिस को गुमराह करने का आरोप लगा है. पुलिसकर्मियों का आरोप है कि सोमवार की रात निखिल द्विवेदी ने पुलिस कंट्रोल रुम में फोन कर होटल राजइंपीरियल में अप्रिय घटना होने की सूचना दी. इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम से पुलिस पार्टी को होटल के लिए रवाना किया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर पुलिस टीम को कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं लगी. जिसके बाद पुलिसकर्मी वापस लौट गए. इस बात से गुस्साए कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी ने थाने पहुंचकर गाली गलौच और पुलिसकर्मी से मारपीट की.

एक बार फिर कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी विवादों में घिर गए

जानिए क्या है पूरा मामला

  • सोमवार रात करीब एक बजे निखिल द्विवेदी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर ड्यूटी में तैनात हेडकांस्टेबल मिलन साहू को एक होटल में अप्रिय घटना होने की खबर दी.
  • सूचना मिलने के बाद कंट्रोल रूम इंचार्ज ने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी को घटना स्थल पर भेजा.
  • मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस को कोई अप्रिय घटना नहीं दिखी
  • कुछ देर बाद निखिल द्विवेदी पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच गया और पुलिस वालों से अभद्र भाषा में बात करने लगा.
  • कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों के विरोध करने पर उसने वहां मौजूद हवलदार से मारपीट की.

हेड कांस्टेबल की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने निखिल द्विवेदी के खिलाफ धारा 186, 294, 353 के तहत अपराध दर्ज किया है

पढ़ें- कांग्रेस सेवादल के व्हाट्सअप ग्रुप में अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस तक पहुंचा मामला

घटना के खिलाफ पुलिसकर्मियों में गुस्सा
इस घटना के बाद पुलिसकर्मी गुस्से में हैं. और आला अधिकारियों से मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि कोतवाली पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है. लेकिन मामले में पर्याप्त धाराएं नहीं लगाई है. जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों की नाराजगी और बढ़ती जा रही है. हालांकि इस मामले में कोतवाली टीआई वीरेंद्र चतुर्वेदी कुछ भी कहने से साफ इनकार कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता ने लगाए पुलिस पर आरोप

वहीं मामले में कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी का कहना है कि, 'घटना की जानकारी देने के लिए जब उसने पुलिस को फोन किया तो पुलिस की ओर से गाली-गलौच कर अपशब्द का प्रयोग किया गया था. जिससे उसे भी गुस्सा आ गया जिसके कारण विवाद और बढ़ गया. निखिल ने बताया की पुलिस वाहवाही लूटने के लिए उस पर आरोप लगा रही है.

Last Updated : Nov 13, 2019, 11:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details