छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने वाले बीजेपी नेता पर FIR - कोरोना ट्रैवल हिस्ट्री

राजनांदगांव के बीजेपी नेता और अनाज व्यपारी नंदू भूतड़ा पर पुलिस ने FIR दर्ज की है. नंदू भूतड़ा पर आरोप है कि, उन्होंने ट्रैवल हिस्ट्री नहीं बताई और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया. फिलहाल कोरोना संक्रमित नंदू भूतड़ा का इलाज रायपुर AIIMS में जारी है.

FIR lodged against Bjp leader
Bjp नेता के खिलाफ FIR दर्ज

By

Published : Jun 25, 2020, 6:17 PM IST

राजनांदगांव: भाजपा नेता और अनाज व्यापारी नंदू भूतड़ा पर पुलिस ने ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने सहित महामारी फैलाने के आरोप में FIR दर्ज की है. पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के प्रतिवेदन पर मामला दर्ज किया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले नंदू भूतड़ा कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

Bjp नेता के खिलाफ FIR दर्ज

भाजपा नेता नंदू भूतड़ा पर पुलिस ने महामारी एक्ट और कई अन्य धारा के तहत अपराध दर्ज किया है. नंदू भूतड़ा वर्तमान में कोरोना से संक्रमित हैं और उनका इलाज एम्स रायपुर में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उपचार के बाद ठीक होने के पश्चात उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

नंदू भूतड़ा ने नहीं किया कोरोना प्रोटोकॉल का पालन

राजनांदगांव के लखोली इलाके से 48 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. इसके पीछे सबसे मुख्य कारण अनाज व्यापारी और भाजपा नेता नंदू भूतड़ा का नाम सामने आया है. उन पर आरोप है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे थे. अनाज की दुकान में कार्यरत कर्मचारियों की सेहत खराब होने के बाद भी उनसे काम कराया जा रहा था और इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को भी नहीं दी जा रही थी.

मौत होने के 2 दिन बाद आई रिपोर्ट पॉजिटिव

गौरतलब है कि, भाजपा नेता नंदू भूतड़ा के अनाज दुकान पर लखोली निवासी संतोष यादव काम करता था, जो कि कोरोना पॉजिटिव था. इस बीच वह लगातार काम पर आता रहा और उसके जरिए लगातार शहर में संक्रमण फैलता रहा. उनके संक्रमण होने का पता तब चला जब संतोष की मौत के बाद उसकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया था. इसके बाद लखोली इलाके से 48 मरीज पॉजिटिव होकर सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

बता दें, शहर में कोरोना वायरस का फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है. शहर के अलग-अलग इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग भी लगातार फैल रहे संक्रमण को लेकर के चिंतित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details