राजनांदगांव: बुधवार को नगर निगम का बजट पेश किया गया, इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. हालात ऐसे बन गए कि धक्का-मुक्की के बीच मारपीट की भी नौबत बन गई. दरअसल जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई वैसे ही कुछ मुद्दों पर पक्ष- विपक्ष के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. इस दौरान कई सदस्य अपनी जगह से उठकर एक दूसरे की ओर बढ़ने लगे और धक्कामुक्की तक होने लगी इस बीच एक महिला भाजपा पार्षद का बेटा अध्यक्ष की आसंदी तक जा पहुंचा.
सदन में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश को लेकर हंगामा शुरू हो गया और बाहरी व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर किए जाने की मांग की गई, जिस पर अध्यक्ष ने एफआईआर करने के निर्देश दिए. इधर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पार्षद कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि, जहां सदन चल रहा हो वहां बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता. सदन नियमों के अनुसार चलता है ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए इसलिए एफआईआर किए जाने की मांग की गई है.
वहीं नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले को लेकर कहा कि सदन की कार्यवाही की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग है और इसमें जो भी दोषी हो जिसने धक्का-मुक्की की शुरुआत की, इसलिए कार्रवाई उन पर होनी चाहिए.
राजनांदगांव: महापौर हेमा देशमुख और उनका बेटा कोरोना पॉजिटिव, पति की रिपोर्ट आएगी कल