राजनांदगांव: जिले में पुलिस को ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हासिल हुई है. थाना गातापार के जंगल में हुई फायरिंग एक्सचेंज के बाद पुलिस ने एक वर्दीधारी महिला नक्सली का शव बरामद किया है.
राजनांदगांव: स्टेनगन के साथ महिला नक्सली का शव बरामद - ज्वाइंट ऑपरेशन
राजनांदगांव के जंगल में हुई फायरिंग एक्सचेंज के बाद पुलिस ने एक वर्दीधारी महिला नक्सली का शव बरामद किया है.
राजनांदगांव और मध्यप्रदेश पुलिस की ओर से ITBP और BSF के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान गातापार थाना क्षेत्र के जंगल में फायरिंग एक्सचेंज के दौरान पुलिस ने एक महिला नक्सली को ढेर करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस ने महिला नक्सली के शव के पास से एक स्टेनगन भी बरामद किया है. बता दें कि सोमवार को दंतेवाड़ा में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट भी किया था जिसमें CRPF का एक जवान शहीद हो हुआ है. वहीं 6 जवान घायल है.