राजनांदगांव: डोंगरगांव में शहर के अंदर संकरे सड़क और ट्रैफिक की अव्यवस्था लोगों के लिए परेशानी बन गई है. यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. मुख्य मार्ग से लेकर अंदरूनी रास्तों में दुर्घनाएं आम हो गई है. यातायात व्यवस्था के सुधार को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. नगरवासी प्रशासन और पुलिस को दोषी ठहरा रहे हैं.
अतिक्रमणकारियों के कारण सड़क बनी संकरी गली ! पढ़ें: डोंगरगांव पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत
स्थानीय लोगों का कहना बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन और पार्किंग की व्यवस्था से लोग परेशान हैं. राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस व्यवस्था को बनाये रखने के लिए नगर पंचायत ने कोई कोशिश नहीं कर रहा है. जनप्रतिनिधियों के पास भी व्यवस्था को को लेकर कोई मास्टर प्लान नहीं है. राहगीरों में हताशा है.
डोंगरगांव में हादसे का इंतजार पढ़ें: डोंगरगांव में कब्जा हटाने पहुंचा राजस्व विभाग खाली हाथ लौटा
मुफ्त की जमीन में पट्टे का इंतजार
डोंगरगांव शहर का विस्तार दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. राजनांदगांव की ओर बगदई नदी और चौकी मार्ग तक दुकानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. चौकी रोड में लगातार अतिक्रमण के कारण रोड किनारे दुकानों की भरमार हो गई है. नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा निषाद सहित तहसीलदार और सीएमओ ने दौरा किया था, लेकिन नाम मात्र की कार्रवाई की गई. अतिक्रमणकारी पक्के निर्माण कराकर मुफ्त की जमीन में पट्टे का इंतजार कर रहे हैं.
अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन मौन
डोंगरगांव नगर से गुजरने वाला स्टेट हाईवे बेहद व्यस्त हो चुका है. यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है. नगर की व्यवस्था को बनाये रखने में नगर पंचायत प्रशासन पूरी तरह फेल दिखाई दे रहा है. विभिन्न आयोजनों और राजनीतिक कार्यक्रमों के कारण स्थिति बद से बदतर हो गई है. मुख्य रोड तक लगी दुकानोंं की वजह से पैदल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शहर में फुटपाथ का नामोनिशान नहीं है. अतिक्रमणकारी सड़क को गली बनाकर रख दिए हैं. प्रशासन मौन है.