राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से लगे बाघ नदी बॉर्डर पर लगातार मजदूरों का जमवाड़ा बढ़ता जा रहा है. आंध्र प्रदेश तेलंगाना और महाराष्ट्र के राज्यों में रोजी-रोटी की तलाश में जाने वाले प्रवासी मजदूर लगातार लौट रहे हैं. मजदूरों को लगातार छत्तीसगढ़ के बॉर्डर में रोका जा रहा है, देखते ही देखते संख्या 10 से 15 हजार तक पहुंच गई है. ऐसी हालत में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता.
छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा को व्यवस्थित करने के लिए जिला प्रशासन राजनांदगांव पूरी तरीके से नाकाम रहा. लगातार प्रवासी मजदूर पैदल चलकर आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र जैसे राज्यों से छत्तीसगढ़ की सीमा तक तो पहुंच गए लेकिन उन्हें छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है. जिला प्रशासन राजनांदगांव के अफसरों की लापरवाही और सामंजस नहीं होने के चलते बॉर्डर में हालात काफी खतरनाक हो गई है.
कलेक्टर ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र
2 दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बाघ नदी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर अफसरों की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. इसके बाद आनन-फानन में कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इस मामले में अवगत कराया. हालांकि इससे पहले ही हालात भयावह हो चुकी थी, लेकिन जिला प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. भाजपा के प्रदर्शन के बाद अचानक बॉर्डर पर अव्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और ऐसी हालत में अफसर अपनी फजीहत होते देख मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया.