राजनांदगांव: थैली टोला गांव में शराबी पति से परेशान होकर पत्नी ने जहर खा लिया, जिससे गुस्साए पति ने अपने ही दो अबोध बालकों को धारदार हथियार से जान से मारने की कोशिश की और खुद भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. फिलहाल पति का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबागढ़ चौकी में इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अंबागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थैली टोला निवासी मनीष श्वेता को शराब पीने की लत थी. रोजाना वह अपनी पत्नी ममता श्वेता से शराब पीने के लिए रुपए की डिमांड करता था, जिससे तंग आकर शनिवार को पत्नी ममता ने जहर का सेवन कर लिया और जब इस बात की जानकारी मनीष को दी तो उसने गुस्से में आकर अपने दो अबोध बालक आदिल और अमन श्वेता पर धारदार हथियार से वार कर दिया. घटना में दोनों ही अबोध बालकों को गंभीर चोटें आई है, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव में जारी है.
जहर खाकर की आत्महत्या करने की कोशिश
पुलिस ने यह भी बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मनीष श्वेता ने खुद जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. मनीष के पिता और आस-पास के लोगों को घटना की जानकारी जब हुई तो उन्होंने अंबागढ़ चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मनीष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती किया.
घटना के कारण सदमे में है आरोपी के पिता
घटना के प्रत्यक्षदर्शी आरोपी के पिता इस घटना से सदमे में है और उनका भी उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. हालांकि उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पत्नी की हुई मौत
मामले में एएसपी यूबी एस चौहान का कहना है कि थैली टोला गांव में मनीष श्वेता ने अपने पुत्रों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया है और इसके बाद जहर का सेवन कर लिया, जहां उसकी स्थिति सामान्य है और अंबागढ़ चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज जारी है. वहीं पत्नी ममता ने पूर्व में ही जहर का सेवन कर लिया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है.