राजनांदगांव:डोंगरगढ़ विकासखंड और डोंगरगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोटनापानी के आश्रित ग्राम दमउदहरा के किसानों ने भूमि के संबंध में SDM से मुलाकात की. साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित वन मंत्री के नाम SDM अविनाश भोई को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में किसानों ने वन भूमि पट्टा की मांग और वन भूमि पर अवैध रूप से किए गए कब्जे की सूक्ष्मता से जांच करने की मांग की. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि ग्राम दमऊदहरा के निवासियों ने साल 2017-18 में ग्राम पंचायत कोटनापानी में आवेदन लगाकर भूमिहीन ग्रामीणों के लिए वन भूमि पर खेती-किसानी कर परिवार के पालन पोषण के लिए वन परिक्षेत्र दक्षिण बोरतलाव के कक्ष क्रमांक 453, 55 और 56 के वन भूमि की मांग की थी.
वन भूमि को कृषि योग्य बनाया
इसके परिपेक्ष में भूमिहीन परिवारों को शासन के मापदंड अनुसार वन भूमि को कृषि योग्य बनाने की अनुमति दी थी. किसानों ने बताया कि नियमों के तहत भूमिहीन कृषकों ने नियमानुसार वन भूमि को कृषि योग्य बनाकर खेती करने लगे.