राजनांदगांव: जिले में हुई बेमौसम बारिश ने खेत में खड़ी फसल को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. चने की खेती करने वाले किसानों को इस बार बारिश में प्रति एकड़ तकरीबन 30 से 50 हजार रुपये तक का का नुकसान हुआ है. अब जिले भर के किसान लगातार इस नुकसान की भरपाई के लिए शासन-प्रशासन से मांग कर रहे हैं, आज धनडोंगरी गांव के किसानों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है'.
बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. चना और दलहन, तिलहन की खेती करने वाले किसानों को इस बार बेमौसम हुई बारिश से अच्छा खासा नुकसान झेलना पड़ा है. इसकी वजह से किसानों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने बताया कि 'इस बार चने की खड़ी फसल बारिश की वजह से बर्बाद हो गई है. इससे किसानों को प्रति एकड़ 30 से 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है'. अब इस नुकसान की भरपाई के लिए किसान शासन और प्रशासन से मांग कर रहे हैं.