छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: बेमौसम बारिश से हुई चने की फसल बर्बाद, किसानों कर रहे मुआवजे की मांग - बेमौसम बारिश से हुई चने की फसल बर्बाद

बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. चना और दलहन, तिलहन की खेती करने वाले किसानों को इस बार बेमौसम बारिश से बेहद ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है.

Farmers seeking compensation for the loss of gram crop due to unseasonal rains  in rajnandgaon
बेमौसम बारिश से हुई चने की फसल बर्बाद

By

Published : Feb 20, 2020, 7:35 PM IST

राजनांदगांव: जिले में हुई बेमौसम बारिश ने खेत में खड़ी फसल को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. चने की खेती करने वाले किसानों को इस बार बारिश में प्रति एकड़ तकरीबन 30 से 50 हजार रुपये तक का का नुकसान हुआ है. अब जिले भर के किसान लगातार इस नुकसान की भरपाई के लिए शासन-प्रशासन से मांग कर रहे हैं, आज धनडोंगरी गांव के किसानों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है'.

बेमौसम बारिश से हुई चने की फसल बर्बाद

बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. चना और दलहन, तिलहन की खेती करने वाले किसानों को इस बार बेमौसम हुई बारिश से अच्छा खासा नुकसान झेलना पड़ा है. इसकी वजह से किसानों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने बताया कि 'इस बार चने की खड़ी फसल बारिश की वजह से बर्बाद हो गई है. इससे किसानों को प्रति एकड़ 30 से 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है'. अब इस नुकसान की भरपाई के लिए किसान शासन और प्रशासन से मांग कर रहे हैं.

अभी तक नहीं हुआ नुकसान का सर्वे

मिली जानकारी के अनुसार अब तक के जिला प्रशासन ने दलहन और तिलहन की बर्बाद हुई फसल को लेकर सर्वे का काम शुरू नहीं कराया है और यही कारण है कि पटवारी अब तक किसानों के खेतों की सर्वे रिपोर्ट भी तैयार नहीं कर पाए हैं. ऐसे में किसानों की बर्बाद फसल को लेकर मिलने वाले मुआवजे पर भी संदेह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details