राजनांदगांव: डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुखरी के 150 से अधिक किसान को फसल बीमा की राशि अब तक नहीं मिली है. किसान लगातार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं. इसके बावजूद न तो अधिकारी उन्हें सही जवाब दे रहे हैं और न ही अब तक प्रशासन से उन्हें कोई मदद मिली है. इसके चलते किसानों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया और कलेक्टर से फसल बीमा की राशि दिलाने की मांग की.
अनावृष्टि से फसल हो गई बर्बाद
किसानों ने बताया कि वे खरीफ फसल लगाते हैं और 2018-19 में भी धान, खरीफ फसल लगाया था और सरकारी संस्था से फसल बीमा कराया था, लेकिन अनावृष्टि के कारण फसल बर्बाद हो गई. इसके बाद राजस्व विभाग ने सर्वे कर किसानों को फसल बीमा की राशि दिलाने की कार्यवाही की गई. इसके बाद अब तक फसल बीमा की राशि नहीं मिली है.