राजनांदगांव: किसानों ने एक बार फिर तकादा रैली के माध्यम से सरकार को अपनी ताकत दिखाई है. सोमवार को हजारों की संख्या में किसानों ने रैली निकाल बोनस और कर्जमाफी की मांग की है. किसानों ने इसे लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और राज्य सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है.
राजनांदगांव: किसानों ने निकाली रैली, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप - राजनांदगांव में किसानों ने निकाली रैली
राजनांदगांव में किसानों ने रैली निकाल बोनस और कर्जमाफी की मांग की है. इसके साथ ही राज्य सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है.
रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर से निकलकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करती हुई वापस जयस्तंभ चौक पर समाप्त की गई. इसके बाद पूर्व कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास किसानों ने धरना प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों ने संपूर्ण कर्जमाफी और 2 साल का धान के उपार्जन का बोनस देने की मांग की है.
उग्र आंदोलन की दी चोतावनी
किसानों ने कहा है कि सरकार ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ और 2500 प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदी करने का वादा किया था, लेकिन अब सरकार अपने वादे से मुकर गई है. उन्होंने साल 2018 के किसानों का ऋण माफ किया है लेकिन 2017 का कर्ज माफ नहीं किया है जिससे किसान निराश हैं. किसानों ने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.