राजनांदगांव/डोंगरगांव: क्षेत्र में खरीफ सीजन में धान की बुवाई अंतिम चरण में पहुंच गई है. लेकिन किसानों को लोन के लिए अबतक बैंक के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. अमलीडीह, आरी, कोनारी, करियाटोला सहित अन्य गांव के किसानों ने बताया कि हर साल KCC (किसान क्रेडिट कार्ड) के जरिए से लोन लेकर कृषि का कार्य करते आ रहे हैं, लेकिन इस सीजन में बैंक ने अबतक लोन की रकम नहीं दी है.
इसकी वजह से किसानों को कृषि कार्य के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. बैंक में राशि के संबंध में पहुंचे किसानों ने बताया कि पिछले कई दिनों से बैंक के चक्कर काट रहे हैं. इधर बैंक अधिकारी चेक नहीं बनने की बात कहते हुए बाहर का रास्ता दिखा देते हैं. उन्होंने बताया कि 'हमें कई बार बैंक बुलाया जाता है, जिससे पैसा और समय दोनों बर्बाद होता है'. किसान ने बताया कि लोन नहीं मिलने से काम समय पर नहीं हो रहा है. जिससे उन्हें साहूकारों की शरण में जाना पड़ रहा है'.
पढ़ें- चौबे के 'किसान सम्मान निधि' वाले बयान पर बीजेपी का तंज
घर चलाने में होती है दिक्कत