छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: ओलावृष्टि से नुकसान हुई फसल के लिए अब तक नहीं मिला मुआवजा, भटक रहे किसान - राजनांदगांव

किसान बीमा की राशि जमा करने के बाद भी रकम के लिए लगातार अफसरों के चक्कर लगा रहे हैं. इसके बावजूद अब तक किसानों को बीमा की रकम नहीं मिल पाई है.

बीमा राशी के लिए दर दर भटकने को मजबूर किसान

By

Published : May 28, 2019, 2:52 PM IST

Updated : May 28, 2019, 4:22 PM IST

राजनांदगांव:फसल बीमा कराने के लिए जिला प्रशासन ने गांव-गांव मुनादी कर किसानों को बीमा कराने के लिए प्रेरित किया था. लेकिन अब इसके बाद जिन किसानों की फसल ओलावृष्टि और अन्य कारणों से बर्बाद हुई है प्रशासन उन्हें मुआवजा देने के नाम पर मौन है.

बीमा राशी के लिए दर दर भटकने को मजबूर किसान

ताजा मामला राजनांदगांव ब्लॉक के भैंसातरा ग्राम पंचायत का है. यहां तकरीबन 100 से ज्यादा किसानों को फसल बीमा कराने के बाद भी बीमा की रकम अब तक नहीं मिल पई है. जबकि इन किसानों की फसल ओलावृष्टि के चलते खराब हो गई थी. पटवारी ने खराब फसल का मुआयना कर रिपोर्ट प्रशासन को दी थी. इसके बाद भी अब तक इस मामले में कार्रवाई शून्य है.

लगातार लगा रहे गुहार
कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे किसानों ने बताया कि वे लगातार अफसरों के दफ्तरों पर चक्कर लगाकर थक चुके हैं. तहसील कार्यालय जनपद पंचायत से लेकर कलेक्टर तक उन्होंने गुहार लगाई है. लेकिन इसके बावजूद अब तक उन्हें बीमा की रकम नहीं मिल पाई है.

ओलावृष्टि से फसल का नुकसान
किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि के चलते भैंसातरा ग्राम पंचायत के तकरीबन 100 किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी. इन किसानों ने फसल बीमा के तहत समय पर प्रीमियम जमा कर फसल का बीमा करा लिया था. अब वे बीमा की रकम की मांग कर रहे हैं लेकिन अफसरों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है.

आंदोलन की राह पर किसान
इस कारण इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. इससे किसानों में आक्रोश की स्थिति है. किसानों का कहना है कि अगर उन्हें समय पर मुआवजे की राशि नहीं मिली तो वे आंदोलन की राह अपनाएंगे.

Last Updated : May 28, 2019, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details