छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अब तक नहीं मिली फसल बीमा की राशि, लिस्ट से भी काट दिए किसानों के नाम - बुद्धू भरदा गांव

बुद्धू भरदा गांव के किसानों के नाम फसल बीमा राशि के वितरण सूची से गायब है. इसे लेकर किसानों ने कलेक्टर का घेराव किया.

बुद्धू भरदा गांव के किसान

By

Published : May 6, 2019, 9:06 PM IST

राजनांदगांव : किसानों ने रबी की फसल बोई है, लेकिन उन्हें अब तक खरीफ फसल की ही बीमा राशि नहीं मिली है. इससे किसान काफी परेशान हैं. किसानों की परेशानी यहीं नहीं खत्म हुई बल्कि बुद्धू भरदा गांव के किसानों के नाम फसल बीमा राशि के वितरण सूची से भी गायब है. इसे लेकर किसानों ने कलेक्टर का घेराव किया.

बुद्धू भरदा गांव के किसान

बता दें कि किसानों की खरीफ फसल को लेकर के प्रशासन ने बड़ी मात्रा में फसल बीमा करवाया था. इसके लिए प्रशासन ने किसानों के लिए शिविर लगाकर उन्हें फसल बीमा की जानकारी और इसे कराने के लिए प्रेरित भी किया था. किसानों ने प्रशासन की बात को मानते हुए बीमा तो कराया, लेकिन जब बीमा की रकम देने की बारी आई, तो कई गांव के नाम वितरण सूची से ही गायब हो गए.

अनावरी रिपोर्ट का करेंगे निरीक्षण
इस मामले में कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने कहा कि बुद्धू भरदा के ग्रामीणों की समस्या को संज्ञान में लिया गया है. अनावरी रिपोर्ट का निरीक्षण किया जाएगा. कृषि विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details