छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव के किसानों के चेहरे पर लौटने लगी मुस्कान, कभी आत्महत्या के मामले में था अव्वल - Farmer loan waiver festival

किसान आत्महत्या के मामले में अव्वल रहने वाले राजनांदगांव जिले के किसान सरकार की ऋण माफी योजना का लाभ लेने में भी अव्वल हैं. राजनांदगांव के 1 लाख 63 हजार किसानों को 6 सौ सोलह करोड़ रुपये ऋण माफ कर दिया गया है.

किसान ऋण माफी तिहार कार्यक्रम

By

Published : Aug 13, 2019, 7:50 PM IST

Updated : Aug 14, 2019, 12:03 AM IST

राजनांदगांव: किसान आत्महत्या के मामले में अव्वल रहने वाले राजनांदगांव जिले के किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटने लगी है. छत्तीसगढ़ सरकार की किसान ऋण माफी योजना का लाभ लेने में राजनांदगांव के किसान प्रदेश में सबसे आगे निकल रहे हैं.

किसानों के चेहरे पर लौटने लगी मुस्कान

राजनांदगांव के किसानों को जिला स्तरीय किसान ऋण माफी तिहार के तहत शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा ऋण माफी के प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं. राज्य सरकार के निर्देश पर राजनांदगांव के 1 लाख 63 हजार किसानों को 6 सौ सोलह करोड़ रुपये ऋण माफ कर दिया गया है.

6 सौ 16 करोड़ रुपये कृषि ऋण माफ
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के माध्यम से जिले की 33 सहकारी सोसायटी से कर्ज लेने वाले किसानों के ऋण माफी की प्रक्रिया में भी तेजी आ चुकी है. इस साल करीब 6 सौ 16 करोड़ रुपये किसानों को कृषि ऋण के रूप में माफ किया गया है. इसके बाद मंगलवार को ऋण माफी त्योहार का आयोजन कर जिला प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पंडित गोविंद राम ऑडिटोरियम में किसानों को कर्ज माफी का प्रमाण पत्र दिया.

किसानों को दिया जा रहा प्रमाण पत्र
कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने बताया कि 30 जुलाई से सोसायटी में किसानों के ऋण माफी को लेकर त्योहार मनाया जा रहा है. इसके लिए जिला स्तरीय किसान ऋण माफी तिहार का आयोजन जा रहा है. जिले के एक लाख 63 हजार किसानों को 6 सौ 16 करोड़ रुपये रुपये ऋण के रूप में माफ की जा रही है. उन्होंने बताया कि किसानों को इसका प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है. वहीं टोकन देने की भी कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Aug 14, 2019, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details