राजनांदगांव:डोंगरगांवक्षेत्र केवार्ड-8 करियाटोला के रहने वाला किसान आनंदराम देवांगन अपनी जमीन के सीमांकन के लिए रोज तहसील कार्यालय के चक्कर लगाकर परेशान हो चुका है. किसान आनंदराम के मुताबिक कोई भी अधिकारी उनका आवेदन लेने से इनकार कर रहे हैं.
किसान ने बताया कि करियाटोला वार्ड में उसके भू-स्वामी हक की भूमि खसरा नंबर 402 और 225/2 स्थित है, जिसके नापजोख के लिए वह महीनों से राजस्व और पटवारी कार्यालय के चक्कर लगा रहा है. बीते महीने पटवारी किसान के खसरे से लगी सरकारी जमीन के लिए नापजोख करने आए थे. पीड़ित किसान ने उनसे अपनी जमीन की भी नापजोख करने की मांग की थी, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने नापजोख करना मुनासिब नहीं समझा.
किसान का आवेदन लेने से तहसीलदार ने किया इंकार
किसान आनंदराम ने नियम के मुताबिक सीमांकन के लिए सभी औपचारिकचाएं पूरी कर आवेदन बनाया था. जिसे तहसीलदार के सामने प्रस्तुत किया, लेकिन तहसीलदार ने किसान का आवेदन लेने से ही इनकार कर दिया. किसान का आरोप है कि राजस्व विभाग अमीरों की जमीन का सीमांकन और नापजोख लगातार कर रहा है. लेकिन गरीब किसानों को नियमों का हवाला देकर भटकाया जा रहा है.