राजनांदगांव: बेटे की शादी को यादगार बनाने के लिए परिवार ने आमंत्रण पत्र के साथ फलदार पेड़ के बीज देने का भी फैसला लिया है. मसलन हर इंविटेशन कार्ड के साथ फलदार वृक्ष के बीज दिए जा रहे हैं.
25 जून को बड़े बेटे की शादी
इस काम के पीछे की वजह यह है कि, जिन्हें आमंत्रण मिल रहा है वे अपने घरों में इन बीजों को बोएं, ताकि इससे तैयार होने वाले पेड़ आगे चलकर फल देने के साथ पर्यावरण संरक्षण भी कर सकें. श्रीवास्तव परिवार 25 जून को बड़े बेटे की शादी करने जा रहा है. इसके लिए उन्होंने हस्तलिखित आमंत्रण पत्र तैयार किए हैं.
आधा दर्जन पौधों के बीज भेजे
आमंत्रण पत्र के जरिए फलदार और छायादार वृक्ष के बीज मेहमानों को भेजने के सुझाव के संबंध में आमोद श्रीवास्तव ने बताया कि 'बड़े बेटे की शादी में उन्होंने कुछ अलग करने की सोच रखी थी, अपनी पत्नी से बात करने के बाद उन्होंने इस प्रयोग को अमलीजामा पहनाया. सबसे पहले उन्होंने हस्तलिखित आमंत्रण पत्र तैयार किए और इनमें करीब आधा दर्जन अलग-अलग फलदार और छायादार वृक्षों के बीच लेकर आमंत्रण पत्र के साथ संलग्न किया.