छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाजपा मंडल अध्यक्ष के परिवार ने कहा- 'कमलेश कंपनी का डायरेक्टर नहीं, बल्कि एजेंट था' - खैरागढ़ में ठगी के आरोपी

खैरागढ़ में चिटफंड कंपनी के जरिए पैसे दोगुना करने का झांसा देकर हेराफेरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसमें भाजपा मंडल शहर अध्यक्ष भी शामिल है. इस पर भाजपा मंडल शहर अध्यक्ष  कमलेश कोठले के परिवार वालों ने अपनी बात रखी है और कहा है कि कमलेश कंपनी का डायरेक्टर नहीं, बल्कि एजेंट था. कंपनी के काम से उनका कोई लेना-देना नहीं है.

rajnandgaon kamlesh kothle
खैरागढ़ पुलिस थाना

By

Published : Jul 6, 2020, 4:05 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 4:42 PM IST

राजनांदगांव: पुलिस की कार्रवाई के बाद ठगी के आरोप में गिरफ्तार भाजपा मंडल शहर अध्यक्ष कमलेश कोठले के परिजन भी अपना पक्ष रखने थाने पहुंचे. परिजनों ने कहा कि कमलेश कंपनी का डायरेक्टर नहीं, बल्कि एजेंट था. कंपनी के एमडी तरूण साहू ने उसे बिना बताए ही डायेक्टर के रूप में नामित किया था, जिसकी जानकारी के बाद कमलेश ने विरोध भी किया. कंपनी के काम से उनका कोई लेना-देना नहीं है. यह स्टाम्प में भी है, लेकिन पुलिस ने स्टाम्प को आधारहीन मानते हुए कार्रवाई की है.

भाजपा मंडल शहर अध्यक्ष

परिजनों ने यह भी कहा कि फरवरी 2019 में कंपनी के एमडी तरूण साहू के खिलाफ पांच लोगों ने लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन सालभर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब वर्तमान में पुलिस ने एकाएक मामला दर्ज कर कार्रवाई की है, जो पुलिस की भूमिका पर कई सवाल खड़ा कर रहा है.

नाराज कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना

मंडल भाजपा अध्यक्ष कमलेश कोठले नगर पालिका परिषद में पार्षद व नेताप्रतिपक्ष भी हैं. उसकी गिरफ्तारी की सूचना के बाद खैरागढ़ ही नहीं जिलेभर में हड़कंप मच गया. पुलिस की कार्रवाई से नाराज जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सदस्य घम्मन साहू समेत बड़ी संख्या में मंडल और भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता थाना पहुंच गए. कार्यकर्ताओं की भीड़ ने थाने को घेर लिया था. इसे लेकर टीआइ लाेमेश सोनवानी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की कहासुनी भी हुई, हालांकि कुछ देर बाद चिटफंड कंपनी के ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का हवाला देने के बाद कार्यकर्ता शांत हुए.

मास्टरमाइंड तरुण साहू फरार

पुलिस ने कंपनी के 7 सदस्यीय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों को राशि दोगुना करने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने जिन 4 लोगों की गिरफ्तारी की है, उनमें भाजपा मंडल शहर अध्यक्ष कमलेश कोठले भी शामिल है. पूरे मामले के मास्टरमाइंड तरुण साहू समेत तीन आरोपी अभी भी फरार हैं.

ग्रामीणों ने भी किया था निवेश

शहर और ग्रामीण इलाकों में करीब 10 से 11 साल के भीतर चिटफंड कंपनी के जरिए आरोपियों ने लोगों से बड़ी रकम ऐंठी है. रकम वापसी की मियाद पूरी होने से पहले ही कंपनी ने अपना बोरिया-बिस्तर समेट लिया. शहर में संचालित ब्रांच में आसपास के ग्रामीणों ने रकम दोगुनी होने और आकर्षक ब्याज के लालच में अपनी गाढ़ी कमाई इसमें लगा दी थी.

करीब दो करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

आकर्षक ब्याज और कम समय में रकम दोगुनी होने का झांसा देकर लगभग दो करोड़ रुपए एजेंटों ने शहर और गांव के लोगों से जमा कराए थे. मियाद पूरी होने पर ग्राहकों ने पैसे वापसी के लिए खिलावन चंद्राकर पर दबाव बनाया, तो उसने पुलिस में मामले की शिकायत की.

पढ़ें- भाजपा मंडल शहर अध्यक्ष निकला खैरागढ़ चिटफंड कंपनी घोटाले का आरोपी

जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ भाजपा मंडल शहर अध्यक्ष कमलेश कोठले और कंपनी के एमडी तरुण साहू (अर्जुन्दा, बालोद), राजकुमार साहू (खैरागढ़), छम्मनदास साहू (अर्जुन्दा, बालोद), सत्यपाल वर्मा (दुर्ग), रंजीत सोनकर (बालाघाट), राजेन्द्र स्वान्सी (रांची) ने सर्वोदय मल्टीट्रेड लिमिटेड कंपनी के अधीन माइक्रो इन्वेस्टमेंट का डायरेक्टर बनकर 12 से ज्यादा एजेंट नियुक्त कर क्षेत्र में लोगों से मासिक, छमाही, सालाना, पांच साल और 15 साल के लिए अलग-अलग ब्याज दरों पर रकम जमा कराई थी.

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने धारा 420, चिटफंड अधिनियम 3,4,5 और छत्तीसगढ़ के निवेशकों के हितों के संरक्षण अधिनियम 10 के तहत 7 में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details