राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में गुरुवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में खैरागढ़ के व्यापारी का परिवार जिंदा जल गया. हादसा तेज रफ्तार कार के पुलिया से टकराने की वजह से हुआ. इसके बाद कार में आग लग गई. हादसे में पति-पत्नी सहित उनकी 3 बेटियों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान सुभाष कोचर, कांति देवी कोचर, भावना कोचर, वृद्धि कोचर और पूजा कोचर के रूप में की गई है. सुभाष कोचर खैरागढ़ में साइकिल व्यवसायी थे. (Family burnt alive in Rajnandgaon )
राजनांदगांव में पलभर में खत्म हुआ परिवार, 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत - Family burnt alive after car accident in Rajnandgaon
Family burnt alive in Rajnandgaon: राजनांदगांव जिले में एक परिवार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया. कार के पुलिया से टकराकर पलटने के बाद आग लगने से पांच लोग जिंदा जल गए. परिवार की एक बेटी की शादी 2 मई को थी. उससे पहले ही पूरा परिवार उजड़ गया. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दुख जताया हैं.
राजनांदगांव में कार में जिंदा जला परिवार:खैरागढ़ के गोल बाजार में रहने वाले सुभाष कोचर बालोद से शादी समारोह में शामिल होने के बाद बीती रात वापस खैरागढ़ लौट रहे थे. इस दौरान सिंगारपुर के पास कार बेकाबू होकर पुल से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तुरंत कार में आग लग गई, जिसकी चपेट में पूरा परिवार आ गया. घटना की सूचना मिलते ही ठेलकाडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची और कार में लगी आग को बुझाने की कोशिश की. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. कार सवार सभी लोगों की जलने से मौत हो गई. हादसे के बाद खैरागढ़ में शोक की लहर है. सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी हैं.
2 मई को होने वाली थी बड़ी बेटी की शादी:मृतक के परिजन गौतम चंद जैन ने बताया कि 'बालोद में शादी का कार्यक्रम था. जिसमें शामिल होने के बाद सुभाष कोचर अपने परिवार के साथ वापस खैरागढ़ लौट रहे थे. 25 अप्रैल को इनके परिवार की बड़ी बेटी का तिलक था. 2 मई को शादी होने वाली थी. लिहाजा तिलक की तैयारियों को लेकर वे वापस अपने घर लौट रहे थे. लेकिन इसी बीच ये हादसा हो गया'.
ठेलकाडीह थाना प्रभारी ने बताया 'जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे. इस दौरान कार से आग की तेज लपटें निकल रही थी. आसपास आग बुझाने का कोई साधन नहीं था. खेत में लगे सिंचाई के पंप से आग बुझाई गई. लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी. घटना का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. जांच के बाद ही हादसे के कारणों का खुलासा हो सकेगा'.