छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हाउसिंग बोर्ड के ईई सीएस बेलचंदन - बेलचंदन मुश्किलों में घिरते

राजनांदगांव हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता सीएस बेलचंदन पर भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितता जैसे गंभीर आरोप लग रहे हैं. बेलचंदन के खिलाफ आयुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है.

allegations on belchandan
बेलचंदन पर आरोप

By

Published : Jan 16, 2020, 8:07 AM IST

राजनांदगांव:हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता सीएस बेलचंदन पर हाउसिंग बोर्ड को आर्थिक नुकसान पहुंचाने और भ्रष्टाचार करने का आरोप लग रहा है. इसके चलते अब बेलचंदन मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. विगत दिनों उन पर कई तरीके के आरोप लग चुके हैं, लेकिन इस बार आर्थिक अनियमितता और विधि विपरीत कार्य करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. आरोपों की जांच के लिए आयुक्त गृह निर्माण मंडल भीम सिंह ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है.

बेलचंदन पर आरोप

शिकायतकर्ता ने पुख्ता साक्ष्यों के साथ 300 पन्नों का पुलिंदा आयुक्त के सुपुर्द किया था. जिसमें बेलचंदन के काले कारनामों का पूरा लेखा जोखा है. कुछ अधिकारियों का कहना है कि सही दिशा से जांच हुई तो बेलचंदन के साथ उसके दो तीन सहभागी भी जेल जाएंगे. उन्हें भी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. शिकायतकर्ता इन्ही पुलिंदों और साक्ष्यों को कोर्ट में भी केस के साथ प्रस्तुत करने वाला है. इस कारण इस जांच की महत्ता और बढ़ गयी है.

पढे़:EXCLUSIVE: देश को पहला गार्बेज कैफे देने वाले नगर निगम के मेयर ने नशे पर क्या कहा

जांच के आदेश जारी
बहरहाल इस जांच की आंच से कौन-कौन झुलसता है, यह देखना दिलचस्प होगा. क्योंकि माना जा रहा है कि लंबे समय से जांच की फाइल को दबा दिया गया था, लेकिन अब जांच के आदेश जारी होते ही कई कर्मचारियों के भी पसीने छूट रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details