राजनांदगांव:हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता सीएस बेलचंदन पर हाउसिंग बोर्ड को आर्थिक नुकसान पहुंचाने और भ्रष्टाचार करने का आरोप लग रहा है. इसके चलते अब बेलचंदन मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. विगत दिनों उन पर कई तरीके के आरोप लग चुके हैं, लेकिन इस बार आर्थिक अनियमितता और विधि विपरीत कार्य करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. आरोपों की जांच के लिए आयुक्त गृह निर्माण मंडल भीम सिंह ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है.
शिकायतकर्ता ने पुख्ता साक्ष्यों के साथ 300 पन्नों का पुलिंदा आयुक्त के सुपुर्द किया था. जिसमें बेलचंदन के काले कारनामों का पूरा लेखा जोखा है. कुछ अधिकारियों का कहना है कि सही दिशा से जांच हुई तो बेलचंदन के साथ उसके दो तीन सहभागी भी जेल जाएंगे. उन्हें भी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. शिकायतकर्ता इन्ही पुलिंदों और साक्ष्यों को कोर्ट में भी केस के साथ प्रस्तुत करने वाला है. इस कारण इस जांच की महत्ता और बढ़ गयी है.